हल्द्वानी: नगर में आए दिन बुजुर्गों और महिलाओं से ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को काठगोदाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी के पास से भारी मात्रा में नगदी, जेवरात, मोबाइल फोन और बाइक भी बरामद की है. पकड़े गए दोनों ठग उधम सिंह नगर के बाजपुर के करने वाले हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि बीते दिनों एक बुजुर्ग महिला को इन ठगों ने झांसा देकर जेवरात, मोबाइल और नकदी पर हाथ साफ कर लिया था. जिसके बाद पीड़ित महिला ने इन ठगों के खिलाफ काठगोदाम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस इन ठगों की तलाश कर रही थी. इसी क्रम में सोमवार को दोनों ठग पुलिस के हाथ लग गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों शातिर ठगों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: इंदिरा ह्रदयेश का पलटवार, कहा- आरोपों से नहीं डरती, धामी पद देने वालों को दिखाएं गुस्सा
साथ ही इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपी उधम सिंह नगर के बाजपुर के रहने वाले हैं.