हल्द्वानी : काठगोदाम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इलाके से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 21 पेटी अंग्रेजी ब्रांड के शराब बरामद की हैं. पकड़ा गया आरोपी जीतू काठगोदाम गौला बैराज के पास एक कमरे में शराब का स्टॉक कर लोगों को बेचने का काम करता था.
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जब कमरे में छापामारी गई तो वहां पर भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इन दिनों शराब की दुकानें कम समय खुल रही हैं. ऐसे में आरोपी रात में के समय लोगों को शराब बेचने था.
ये भी पढ़ें : कोरोना से लगातार बिगड़ रहे हालात, हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में 200 बेड का अस्पताल तैयार
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी शराब तस्करी सहित कई मामले में जेल जा चुका है. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट और आपदा प्रबंधन के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.