हल्द्वानी: काठगोदाम से नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार से सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते 15 दिनों के लिए बंद किया गया है. ऐसे में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नैनीताल से काठगोदाम आने और जाने के लिए भवाली से भीमताल होते हुए जाना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि सड़क चौड़ीकरण के लिए पहाड़ों और पेड़ों की कटान की जानी है. जिसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक बंद किया गया है.
वहीं, जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि काठगोदाम से नैनीताल के बीच वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य होना है, जिसके चलते इस मोटर मार्ग को बंद किया गया है. उन्होंने बताया कि चौड़ीकरण का काम पूरा होते ही इस मोटर मार्ग को यात्रियों के लिए फिर से शुरू कर दिया जाएगा.
उन्होंने बताया कि ये काम यात्रियों की सुरक्षा एवं जनहित में किया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि 22 फरवरी से सात मार्च तक इस सड़क मार्ग पर यातायात पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसे में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नैनीताल जाने के लिए भीमताल से भवाली होते हुए जाना होगा.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार, पीएम मोदी कर सकते हैं शुभारंभ
जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि मार्ग डायवर्जन के दौरान ट्रैफिक पुलिस के साथ ही लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया इस दौरान चेतावनी प्रदर्शित बोर्ड, नोटिस बोर्ड और संकेतक लगाए जाएंगे, जिससे कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो. जिलाधिकारी ने बताया कि निर्माण के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.