ETV Bharat / state

हल्द्वानी: लैंडस्लाइड के कारण काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग बाधित, 150 गांवों का संपर्क टूटा - Kathgodam Hedakhan road blocked

काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग (Kathgodam Hedakhan Marg) मलबा आने से बाधित हो गया है. काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग पर मलबा आने से 150 गांवों का बाजार से संपर्क टूट गया है. जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Etv Bharat
भूस्खलन के कारण बाधित हुआ काठगोदाम -हेड़ाखान मार्ग
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 4:22 PM IST

हल्द्वानी: बरसात खत्म होने के बाद भी पहाड़ों पर कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं (Landslide in mountains) सामने आ रही हैं. बीते दिनों पहाड़ों पर हुए लैंडस्लाइड के चलते कई जगहों पर पहाड़ कमजोर हो गए हैं. ऐसे में काठगोदाम से हैड़ाखान-जाने वाला वाला राज्य मार्ग (Kathgodam Hedakhan road blocked) भूस्खलन के चलते के चलते पूरी तरह से बंद हो गया है. मार्ग के बंद हो जाने से चंपावत-रीठा साहिब तक जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बताया जा रहा है कि मार्ग (Kathgodam Hedakhan Marg) बंद हो जाने के चलते करीब डेढ़ सौ से अधिक गांवों का संपर्क हल्द्वानी से टूट गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को काठगोदाम से कुछ दूरी पर काठगोदाम-हैड़ाखान रोड पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर गिर गया. जिससे मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. यहां सड़क पहले से भी क्षतिग्रस्त थी. लोक निर्माण विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाने में जुटे हुए हैं, लेकिन पहाड़ों से लगातार गिर रहे मलवा के चलते सड़क बार-बार बंद हो रही है.

भूस्खलन के कारण बाधित हुआ काठगोदाम -हेड़ाखान मार्ग

पढे़ं- एक साल में ही अपनों के निशाने पर धामी सरकार, तीरथ से लेकर त्रिवेंद्र के बयानों ने खड़ी की परेशानी

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा काठगोदाम हैड़ाखान राज्य मार्ग को खोलने के लिए जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी की टीमें लगी हुई हैं. बुधवार देर शाम या गुरुवार तक मार्ग को खोल दिया जाएगा. कई जेसीबी और पोकलैंड मशीन लगाई गई हैं. जल्द ही मार्ग को खोल दिया जाएगा.

हल्द्वानी: बरसात खत्म होने के बाद भी पहाड़ों पर कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं (Landslide in mountains) सामने आ रही हैं. बीते दिनों पहाड़ों पर हुए लैंडस्लाइड के चलते कई जगहों पर पहाड़ कमजोर हो गए हैं. ऐसे में काठगोदाम से हैड़ाखान-जाने वाला वाला राज्य मार्ग (Kathgodam Hedakhan road blocked) भूस्खलन के चलते के चलते पूरी तरह से बंद हो गया है. मार्ग के बंद हो जाने से चंपावत-रीठा साहिब तक जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बताया जा रहा है कि मार्ग (Kathgodam Hedakhan Marg) बंद हो जाने के चलते करीब डेढ़ सौ से अधिक गांवों का संपर्क हल्द्वानी से टूट गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को काठगोदाम से कुछ दूरी पर काठगोदाम-हैड़ाखान रोड पहाड़ का एक हिस्सा टूट कर गिर गया. जिससे मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. यहां सड़क पहले से भी क्षतिग्रस्त थी. लोक निर्माण विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाने में जुटे हुए हैं, लेकिन पहाड़ों से लगातार गिर रहे मलवा के चलते सड़क बार-बार बंद हो रही है.

भूस्खलन के कारण बाधित हुआ काठगोदाम -हेड़ाखान मार्ग

पढे़ं- एक साल में ही अपनों के निशाने पर धामी सरकार, तीरथ से लेकर त्रिवेंद्र के बयानों ने खड़ी की परेशानी

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा काठगोदाम हैड़ाखान राज्य मार्ग को खोलने के लिए जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी की टीमें लगी हुई हैं. बुधवार देर शाम या गुरुवार तक मार्ग को खोल दिया जाएगा. कई जेसीबी और पोकलैंड मशीन लगाई गई हैं. जल्द ही मार्ग को खोल दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.