रामनगर/नैनीताल: सैकड़ों महिलाओं ने आज करवा चौथ का व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना की. नैनीताल में करवाचौथ के मौके पर हनुमानगढ़ क्षेत्र में सबसे पहले चांद दिखाई दिया. जहां महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. वहीं, रामनगर में कई पतियों ने भी अपनी पत्नियों (Karwa Chauth For Wife) के लिए व्रत रखा. यहां पति-पत्नियों ने मिलकर व्रत की रस्में पूरी की. जोड़े ने मिलजुलकर व्रत रखते हुए परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.
करवाचौथ का व्रत पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस व्रत को सभी पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए रखती हैं. इस दौरान महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं. नैनीताल में करवाचौथ के मौके पर हनुमानगढ़ क्षेत्र में सबसे पहले चांद दिखाई दिया. इस मौके पर शहर के तमाम महिलाएं व्रत तोड़ने और चांद का दीदार करने के लिए हनुमानगढ़ क्षेत्र पहुंची. जहां महिलाओं ने पति की पूजा कर अपना व्रत तोड़ा.
पढ़ें- उत्तराखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी
इस दौरान चार्टन लॉज क्षेत्र निवासी सरिता भैसोड़ा ने बताया कि उनके पति भारतीय सेना में बतौर सिपाही तैनात हैं. इन दिनों उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में हैं. उन्होंने अपने पति की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए नैनीताल में पूरे विधि-विधान के साथ करवाचौथ का व्रत रखा. सरिता ने अपने पति से वीडियो कॉल में बात कर व्रत तोड़ा.तल्लीताल निवासी हेमा बताती हैं कि पहले तक करवाचौथ का पर्व केवल मैदानी क्षेत्रों तक सीमित था. अब बदलते समय के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी करवाचौथ का पर्व मनाया जाने लगा है.
पढ़ें- बलियानाला में फिर हुआ भूस्खलन, 65 परिवारों को किया गया विस्थापित
रामनगर में भी कई महिलाएं आज दिन में मंदिरों में भी पूजा करती हुई नजर आईं. देर शाम चांद का दीदार होने के बाद सुहागिनों ने पूजा और अर्घ्य देकर अपने पति का चेहरा देखा. जिसके बाद पतियों ने अपनी पत्नी को जल पिलाकर व्रत को तोड़ा.
पढ़ें- बलियानाला में फिर हुआ भूस्खलन, 65 परिवारों को किया गया विस्थापित
रामनगर में कई पतियों ने भी अपनी पत्नियों की लंबी आयु और सुख शांति के लिए व्रत रखा. जिनमें रामनगर के कैलाश सुयाल, रोहित बेलवाल, राजू जोशी ,बलवंत सिंह मनराल, विजय मनराल, कमल बिष्ट शामिल थे. पहली बार शादी के बाद व्रत ले रही वैष्णवी ने कहा कि मुझे अपने पति की दीर्घायु के लिए पहली बार व्रत लेना बहुत ही अच्छा लग रहा है. मैंने इस व्रत को अपनी पति की लंबी आयु के लिए रखा है.