ETV Bharat / state

महेंद्र भाटी हत्याकांड: आरोपी करण यादव को मिली अंतरिम जमानत - विधायक महेंद्र भाटी के हत्यारे को मिली जमानत

यूपी के दादरी विधायक महेंद्र भाटी के हत्या के आरोपी करण यादव को नैनीताल हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. कोर्ट ने कोरोना संक्रमित होने पर 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है.

nainital
नैनीताल
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 7:14 PM IST

नैनीतालः यूपी के दादरी विधायक महेंद्र भाटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी करण यादव को नैनीताल हाईकोर्ट से 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत मिल गई है. कोर्ट ने करण यादव को कोरोना संक्रमित होने के कारण जमानत दी है. करण यादव के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ को बताया कि करण यादव को कोरोना संक्रमण हुआ है.

लिहाजा उन्हें अंतरिम जमानत दी जाए. जिसका संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने करण यादव को 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत याचिका मंजूर की है. बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश पर करण यादव को पहले ही पैरोल पर छोड़ा जा चुका है. इन दिनों करण यादव की पैरोल अवधि खत्म हो रही थी.

ये भी पढ़ेंः टीवी शो में डिबेट के दौरान महिला नेता ने मारा पाकिस्तानी सांसद को थप्पड़

1992 में हुई हत्या

1992 में दादरी विधायक महेंद्र भाटी की बाहुबली डीपी यादव, प्रवीण भाटी, पाल सिंह, करण यादव समेत अन्य लोगों ने दादरी रेलवे क्रॉसिंग पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इन सभी लोगों को विधायक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था.

इसके बाद मामला CBI को हस्तांतरित हुआ. सीबीआई कोर्ट के द्वारा विधायक की हत्या के आरोप में सभी आरोपियों को 10 मार्च 2015 को आजीवन कारावास की सुनाई थी. जिसके बाद से सभी लोग जेल में बंद हैं.

नैनीतालः यूपी के दादरी विधायक महेंद्र भाटी की हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी करण यादव को नैनीताल हाईकोर्ट से 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत मिल गई है. कोर्ट ने करण यादव को कोरोना संक्रमित होने के कारण जमानत दी है. करण यादव के अधिवक्ता ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ को बताया कि करण यादव को कोरोना संक्रमण हुआ है.

लिहाजा उन्हें अंतरिम जमानत दी जाए. जिसका संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने करण यादव को 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत याचिका मंजूर की है. बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश पर करण यादव को पहले ही पैरोल पर छोड़ा जा चुका है. इन दिनों करण यादव की पैरोल अवधि खत्म हो रही थी.

ये भी पढ़ेंः टीवी शो में डिबेट के दौरान महिला नेता ने मारा पाकिस्तानी सांसद को थप्पड़

1992 में हुई हत्या

1992 में दादरी विधायक महेंद्र भाटी की बाहुबली डीपी यादव, प्रवीण भाटी, पाल सिंह, करण यादव समेत अन्य लोगों ने दादरी रेलवे क्रॉसिंग पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इन सभी लोगों को विधायक की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था.

इसके बाद मामला CBI को हस्तांतरित हुआ. सीबीआई कोर्ट के द्वारा विधायक की हत्या के आरोप में सभी आरोपियों को 10 मार्च 2015 को आजीवन कारावास की सुनाई थी. जिसके बाद से सभी लोग जेल में बंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.