कालाढूंगी: शिव मंदिर से कावड़ सेवा समिति के तत्वावधान में हरिद्वार के लिए 50 से अधिक कांवड़ियों का जत्था पैदल रवाना हुआ. जत्थे में शामिल लोगों को नगर की महिलाओं ने फूल मालाएं पहनाकर खुशी से विदा किया. बता दें कि यह जत्था जल भरकर 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन वापस आएगा.
इस दिन शिव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा. महाशिवरात्रि के दिन भोले शंकर को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु हरिद्वार, गंगोत्री सहित कई धार्मिक स्थलों पर जल लेने के लिए रवाना हो रहे हैं. इस समय भोले बाबा की जय जयकार करते हुए भोले बाबा के भक्त डंगबगला बोर पुल के पास हनुमान मंदिर के पास से गुजरते देखे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-Valentie's Day: उत्तराखंड की इस IPS जोड़े की प्रेम कहानी है बेहद खास
वहीं इस बार क्षेत्र से काफी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा करके हरिद्वार पहुंच रहे हैं. जत्थे के वापस आने पर शिव मंदिर में भोले बाबा की पूजा अर्चना के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.