हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर कोई किसी न किसी रूप में अपने स्तर से प्रयास कर रहा है. सरकार की गाइडलाइन को पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन दिन रात सड़कों पर उतर कर लोगों से अपील कर रहे हैं. ऐसे में हल्द्वानी निवासी कमल जोशी उर्फ कमल मुनि फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को गिलोय का काढ़ा पिलाने का काम कर रहे हैं.
कमल जोशी उर्फ कमल मुनि किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्वंयसेवक से पिछले कई सालों से जुड़े हुए हैं. पिछले साल भी उन्होंने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के अलावा पुलिस कर्मियों, डॉक्टरों, कोविड केयर सेंटर तक निशुल्क चाय पहुंचाने का काम किया था. कोरोना की दूसरी लहर में इस बार भी वे आयुर्वेदिक काढ़ा खुद अपने हाथों से तैयार कर लोगों को पिला रहे हैं.
ये भी पढ़ें : सुशीला तिवारी अस्पताल में तीमारदारों और डॉक्टरों के बीच विवाद, बढ़ाई गई सुरक्षा
कमल जोशी उर्फ कमल मुनि ने बताया कि फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स को कोरोना संक्रमण न हो, इसको लेकर उन्होंने गिलोय, हल्दी, अदरक, काली मिर्च सहित कई औषधियों का मिश्रण बनाकर गिलोय काढ़ा तैयार किया है. और लोगों को निशुल्क पिला रहे हैं. इससे की लोग कोरोना संक्रमण से बच सकें. कमल मुनि ने बताया कि उन्होंने अपनी सेवा का नाम काढ़ा सेवा दिया है. उनके द्वारा तैयार किया गया काढ़ा पूरी तरह से आयुर्वेदिक है. ये कोरोना संक्रमण से बचाव में पूरी तरह से कारगर है.