रामनगर: कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति के लोग लॉकडाउन के समय में भी वृक्षों का पूरा ध्यान रख रहे हैं. कल्पतरु वृक्ष प्रेमियों ने कोसी वायोडाइवर्सिटी पार्क पहुंचकर पेड़ों की सिंचाई की.
आपको बता दें कि रामनगर के कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति काफी समय से अलग-अलग क्षेत्रों में कई प्रजातियों के पेड़ लगा रहा है, जिनमें से कई पौधों ने पेड़ का रूप ले लिया है. ऐसा ही एक वृक्षों का पार्क जो वन विभाग की खाली भूमि पर लगाया गया है, जिसमें कई प्रजातियों के पेड़ों को लगाया गया है जिसको नाम दिया है कोसी वायोडाइवर्सिटी पार्क.
यह भी पढ़ें-कोरोना के बाद अब 'प्रचंड' गर्मी की मार, पानी की सप्लाई के लिए जल संस्थान तैयार!
कोसी वायोडाइवर्सिटी पार्क में कल्पतरू वृक्ष मित्रों के सदस्यों ने सैकड़ों प्रजाति के पेड़ लगाए हैं.