रामनगर: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति के सदस्यों को सम्मानित करने के बाद समिति द्वारा पौधे लगाने का काम तेज कर दिया गया है. समिति के सदस्यों का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित करना उनके लिए गर्व की बात है.
बता दें कि 2 सप्ताह पहले विश्व वानिकी दिवस पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति के सदस्यों को सम्मानित किया था. सम्मानित होने के बाद कल्पतरु के सदस्यों ने अभियान को और तेज कर दिया है. कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति के अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आने से एक दिन पहले ही हमें पता लगा कि हमें सम्मानित किया जा रहा है. सीएम के हाथों सम्मानित होना हमारे लिए गर्व की बात है.
ये भी पढ़ेंः गैर औद्योगिक संस्थानों के लिए जरूरी खबर, एक अप्रैल से लेनी होगी NOC
अतुल मेहरोत्रा का कहना है कि हम यह कार्य पर्यावरण समेत वनों को बचाने के लिए कर रहे हैं. अभी तक समिति 10 हजार से ज्यादा वृक्ष लगा चुकी है. उनका कहना है कि केवल पौधा लगाकर छोड़ना हमारी समिति का मकसद नहीं, हमारा मकसद वृक्षों को नीलगाय और अन्य जानवरों से बचाना भी है.
बता दें कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति द्वारा पिछले 10 से 15 सालों में रामनगर एवं अन्य क्षेत्रों में 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाए जा चुके हैं.