कालाढूंगी: लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को कालाढूंगी पुलिस बख्शने के मूड में नहीं है. कालाढूंगी पुलिस भीड़-भाड़ वाले इलाको में ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही है. साथ ही सभी चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग की जा रही है.
बता दें कि, कोरोना महामारी से देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इस दौरान कालाढूंगी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन का पालन करने से खुद को लाभ होगा. लोग आवश्यक सामानों के लिए घर से निकले. साथ ही घर से निकलने पर सामाजिक दूरी बनाए रखे. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार के नियमों का पालन करे ताकि, स्वंय को बचाया जा सके.
पढ़ें: राहत सामग्री देने में पार्षद कर रहे भेदभाव, मेयर से हुई शिकायत
कालाढूंगी थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी हुई है. इसी के साथ अब ड्रोन कैमरे से भी क्षेत्र में नजर रखी जाएगी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का पालन न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. अब तक लॉकडाउन का उलंघन करने पर कई लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि लोग सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा बेवजह घरों से न निकलें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें.