ETV Bharat / state

किसान आत्महत्या: तीन लोगों पर उकसाने का केस दर्ज, बेटे को पहुंचा चुके हैं जेल

पुलिस ने मृतक किसान के परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक किसान का बेटा पॉक्सो एक्ट के एक मामले में जेल में बंद है.

farmer suicide case in kaladhungi
किसान की फाइल फोटो.
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 5:04 PM IST

हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम खुद को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारने वाले किसान हरि सिंह के आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि हरि सिंह लंबे समय से अपने बेटे को लेकर परेशान थे. हरि सिंह का बेटा पिछले 3 महीनों से पॉक्सो एक्ट के एक माममे में जेल में बंद है. उसे दोषमुक्त कराने को लेकर हरि सिंह लंबे समय से प्रयास कर रहे थे.

जानकारी मिली है कि एक लड़की द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद हरि सिंह के बेटे को पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था. संपन्न परिवार होने के चलते इस मामले को निपटाने के लिए युवती के परिजनों ने हरि सिंह से जमीन और 50 लाख रुपए की मांग की थी. लिहाजा हरि सिंह डिप्रेशन में चल रहे थे.

पढ़ें- देहरादून में महिला को लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 11 हजार रुपए भी बरामद

ये आत्मघाती कदम उठाने के बाद हरि सिंह के परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर कालाढूंगी थाना पुलिस ने लड़की व उसके माता-पिता के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

उधर, पुलिस ने आत्महत्या में इस्तेमाल हुई लाइसेंसी बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

क्या था पूरा मामला?

गौर हो कि रविवार को कालाढूंगी के बैलपड़ाव क्षेत्र के धनपुर गांव में किसान हरि सिंह ने उस समय खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली जब घर पर कोई नहीं था. पत्नी खेत पर काम करने गई थी. गोली की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तब तक हरि सिंह दम तोड़ चुके थे. बेटे के जेल में होने और पति की आत्महत्या करने के बाद हरि सिंह की पत्नी पूरी तरह टूट चुकी हैं.

हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम खुद को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारने वाले किसान हरि सिंह के आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि हरि सिंह लंबे समय से अपने बेटे को लेकर परेशान थे. हरि सिंह का बेटा पिछले 3 महीनों से पॉक्सो एक्ट के एक माममे में जेल में बंद है. उसे दोषमुक्त कराने को लेकर हरि सिंह लंबे समय से प्रयास कर रहे थे.

जानकारी मिली है कि एक लड़की द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद हरि सिंह के बेटे को पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था. संपन्न परिवार होने के चलते इस मामले को निपटाने के लिए युवती के परिजनों ने हरि सिंह से जमीन और 50 लाख रुपए की मांग की थी. लिहाजा हरि सिंह डिप्रेशन में चल रहे थे.

पढ़ें- देहरादून में महिला को लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 11 हजार रुपए भी बरामद

ये आत्मघाती कदम उठाने के बाद हरि सिंह के परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर कालाढूंगी थाना पुलिस ने लड़की व उसके माता-पिता के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

उधर, पुलिस ने आत्महत्या में इस्तेमाल हुई लाइसेंसी बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है पूरे मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

क्या था पूरा मामला?

गौर हो कि रविवार को कालाढूंगी के बैलपड़ाव क्षेत्र के धनपुर गांव में किसान हरि सिंह ने उस समय खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली जब घर पर कोई नहीं था. पत्नी खेत पर काम करने गई थी. गोली की आवाज सुनकर जब लोग मौके पर पहुंचे तब तक हरि सिंह दम तोड़ चुके थे. बेटे के जेल में होने और पति की आत्महत्या करने के बाद हरि सिंह की पत्नी पूरी तरह टूट चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.