कालाढूंगी: प्रदेश में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस और प्रशासन कई तरह के अभियान चला रहा है. ऐसे में कालाढूंगी पुलिस ने भी शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाइक रैली निकालकर लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही पुलिस ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बुधवार को 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान कालाढूंगी पुलिस ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक सवारों को डबल हेलमेट के प्रति जागरूक किया. ये बाइक रैली मुख्य स्टैंड होते हुए डाकबंगला से बोरपुल तिराहे पहुंची. इस दौरान पुलिस जवानों ने डबल हेलमेट पहनकर लोगों को जागरूक किया.
ये भी पढ़ें: कुमाऊं में घुघुतिया त्योहार की धूम, पर्व की ये है रोचक कथा
थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि 17 जनवरी तक चलने वाले इस सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जाएंगे. जिससे लोगों में यातायात नियमों की जानकारी हो सके. साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया जा रहा है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कोई अपनी जान न गवांए.