हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में शराब की तस्करी भी जोरों पर है. इसी कड़ी में कालाढूंगी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शराब की कीमत करीब ₹4 लाख बताई जा रही है.
एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बेलपड़ाव पुलिस चौकी के पास एक पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर वाहन से 90 पेटी अवैध देशी शराब बरामद किया गया. पूछताछ में जब चालक से शराब के कागजात मांगे गए तो वो कोई कागजात नहीं दिखा पाया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो शराब को पहाड़ में सप्लाई करने जा रहा था.
ये भी पढे़ंः आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 9 लाख की ठगी, दो महिलाओं समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आरोपी का नाम मोतीयाज पुत्र मुख्तयार है जो रामनगर का रहने वाला है. एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि शराब को कहां पर खपत की जानी थी? आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही वाहन को सीज कर दिया है.