हल्द्वानी: उत्तर प्रदेश का ज्योति मौर्या मामला अभी थमा भी नहीं था कि उत्तराखंड में भी एक ऐसा मामला सामने आया है. दरअसल एक पति ने दावा किया है कि उसने पत्नी को पढ़ा लिखा कर प्रोफ़ेसर बनाया. लेकिन फिर पत्नी ने उससे धीरे-धीरे किनारा करना शुरू कर दिया. उधर पत्नी ने पति के ऊपर कई तरह के आरोप लगाकर मामला भी दर्ज करा दिया है. ऐसे में पति का कहना है कि वो न्याय के लिए हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में धरने पर बैठा है.
2018 में पत्नी का किसी से हुआ था संपर्क: पति नितिन जैन का कहना है कि हरिद्वार का रहने वाला है और वह कारोबार करता है. पढ़ाई के समय एक युवती से उसकी दोस्ती हुई. जिसके बाद उसने 2014 में उससे कोर्ट मैरिज कर ली. नितिन का दावा है कि बाद में उसने अपनी पत्नी को पीएचडी कराई. 2016 में उसकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया. 2018 में उसकी पत्नी की नौकरी शिक्षा विभाग रुद्रप्रयाग में लग गई. इसी बीच उसकी पत्नी का एक व्यक्ति से संपर्क हुआ. एक साल बाद पत्नी की एक राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर नौकरी लग गई. नितिन का आरोप है कि जिसके बाद पत्नी उसको प्रताड़ित करने लगी. यहां तक की पत्नी ने पीड़ित पति को बेटी से भी मिलने नहीं दिया.
पति ने बेटी को वापस देने की उठाई मांग: पति नितिन जैन का कहना है कि ज्योति मौर्या मामले के बाद उसको हिम्मत मिली और न्याय की उम्मीद है कि उसके साथ न्याय होगा. वह हरिद्वार से आकर हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में पत्नी से परेशान होकर धरने पर बैठा है और मांग कर रहा है कि उसको उसकी बेटी वापस की जाए. पति का आरोप है कि पत्नी कुछ महीने पहले घर का सारा सामान अपने साथ लेकर चली गई. साथ ही पत्नी ने उसके मोबाइल से उसके साथ खींचे हुईं सभी फोटो वीडियो डिलीट कर दी.
ये भी पढ़ें: देहरादून में पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ युवकों ने की मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार
पत्नी ने मामले में कुछ भी बोलने से किया इनकार: पति नितिन जैन ने बताया कि उसकी पत्नी ने कुछ लोगों के बहकावे में आकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पत्नी को ₹25,000 खर्चा भी दे रहा था, लेकिन उसने कहा कि अब उसको धमकी भी मिल रही है. वहीं नितिन की पत्नी ने सारे आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में चल रहा है और उनका स्वास्थ्य खराब है. वह अभी इस मामले पर कुछ नहीं बोलेंगी.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद से बहला फुसला कर नैनीताल लाया, होटल में कर दी हत्या, युवती की मां ने लगाए गंभीर आरोप