हल्द्वानी: भारत सेतु बंधन कार्यक्रम के तहत हल्द्वानी में 60 मीटर का एक रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जायेगा. भारत सरकार ने इसको सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. शासन ने फिलहाल कुछ आपत्तियां बताई हैं, जिनका निराकरण जल्द कर दिया जाएगा. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार के मुताबिक आपत्तियों का निराकरण होने के बाद इसका शासनादेश जारी कर दिया जाएगा. बजट स्वीकृत होते ही इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. जिसको लेकर कवायद चल रही है.
बता दें कि इस फ्लाईओवर के लिए 34 करोड़ 69 लाख रुपये स्वीकृत होने हैं. बजट स्वीकृति मिलते ही पहले चरण का काम शुरू हो जाएगा. जिसमें डीपीआर गठन, फ्लाईओवर का डिजाइन और भूमि अधिग्रहण का मुआवजा जैसी प्रक्रिया शामिल होंगी. फ्लाईओवर के लिए प्रारंभिक सर्वे कर लिया गया है, लेकिन डीपीआर के लिए डिटेल सर्वे का होना भी बाकी है. राज्य के जिन जगहों में फ्लाईओवर बनाये जाने पर काम चल रहा है, वहां वाहनों का दबाव बहुत ज्यादा है. हल्द्वानी में यह फ्लाईओवर इंदिरा नगर शनि बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर 60 मीटर का बनेगा.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट नेशनल पार्क की छप्पर फाड़ कमाई, इस बार पर्यटकों से कमाए इतने करोड़ रुपए
कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में जाम की स्थिति की वजह से आम जनता को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन जल्द ही जाम की स्थिति से लोगों को निजात मिलेगी. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. जिससे आम जनता और पर्यटकों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों से न गुजरना पड़े. फ्लाईओवर बनने से बाहर से आने वाले लोगों के लिए यातायात सुविधाजनक रहेगा.