हल्द्वानी: वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है, ऐसे में जल संस्थान की ओर से पेयजल संयोजन के बिलों के भुगतान की कवायद तेज कर दी गई है. जल संस्थान अपनी वसूली की कार्रवाई को तेज कर कनेक्शनों को काटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. ऐसे में लालकुआं जल संस्थान डिवीजन के अंतर्गत सात सरकारी विभागों के 55 लाख रुपए के बिल का भुगतान जल संस्थान को नहीं किया गया है. ऐसे में जल संस्थान अब इन सरकारी विभागों के खिलाफ आरसी और कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू करने जा रहा है.
अधिशासी अभियंता नंदकिशोर ने बताया कि आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ सरकारी विभागों के ऊपर भी भारी भरकम पानी बिल का बकाया है. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के ऊपर 11 लाख 78 हजार रुपए, वन विभाग पर 27 लाख 54 हजार रुपए, चिकित्सा विभाग पर 3 लाख रुपए, सिंचाई विभाग के ऊपर 11लाख 71 हजार रुपए, पुलिस विभाग पर 73,000 रुपए, विद्युत विभाग पर 35,000 रुपए और दुग्ध विभाग पर 25,000 रुपए के पानी का बिल बकाया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोई सत्ता परिवर्तन नहीं, त्रिवेंद्र ही रहेंगे 5 साल CM: भगत
उन्होंने बताया कि बकायदा विभागों को नोटिस के माध्यम से वसूली की सूचना दे दी गई है. समय रहते विभागों द्वारा बिल का भुगतान नहीं किया गया तो जल संस्थान की ओर से सरकारी विभागों के पेयजल कनेक्शन काटने और आरसी की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि मार्च माह के भीतर सरकारी विभागों के पेयजल का बकाया भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटने और आरसी की कार्रवाई की जाएगी.