रामनगर: कोविड-19 के चलते अनेकों प्रवासी मजदूर जहां काम-धंधा छोड़ वापस अपने घर आ गए हैं, वहीं अनेकों लोग ऐसे हैं जिनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. ऐसे में सरकार युवकों को स्वरोजगार देने के प्रति गंभीर है. इसी के चलते तहसील परिसर में स्थित स्वर्ण केंद्र में स्वरोजगार के लिए लोन लेने वाले युवकों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इंटरव्यू लिया गया.
यह इंटरव्यू सीडीओ ने लिया. इस इंटरव्यू में 45 लोगों ने प्रतिभाग किया. वहीं तहसीलदार प्रेम सिंह चौहान और खंड विकास अधिकारी ने बताया कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लोगों ने जिला उद्योग केंद्र में लोन के लिए आवेदन किया था. जिसको लेकर हमारे द्वारा आवेदकों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंटरव्यू किया गया है.
ये भी पढ़ें: मदन कौशिक ने कांग्रेस को दिया जवाब तो बोले प्रीतम सिंह- उनकी तो CM भी नहीं सुनते
उन्होंने बताया कि जो लोग इंटरव्यू में पास होंगे उनको लोन मुहैया कराने के लिए आगे की प्रक्रिया रामनगर तहसील के जरिए शुरू की जाएगी.