ETV Bharat / state

300 निर्धन छात्रों को मुफ्त प्रोफेशनल एजुकेशन देगा देहरादून का संस्थान, 30 नवंबर तक करें आवेदन

देहरादून का निजी इंस्टिट्यूट 300 निर्धन छात्रों को मुफ्त प्रोफेशनल उच्च शिक्षा(Free professional education to 300 poor students) देगा. इसके आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई है.

Etv Bharat
300 निर्धन छात्रों को मुफ्त प्रोफेशनल एजुकेशन देगा देहरादून का संस्थान
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 1:17 PM IST

हल्द्वानी: देहरादून का एक नामी निजी इंस्टिट्यूट प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर 300 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क उच्च शिक्षा (Free professional education to 300 poor students) प्रदान करेगा. इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एडवोकेट ललित जोशी ने हल्द्वानी में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा उनके संस्थान में इस साल 300 छात्र छात्राओं को प्रोफेशनल उच्च शिक्षा कोर्स में मुफ्त में एडमिशन दिए जाएंगे. जहां छात्रों के कोर्स की मुफ्त पढ़ाई कराई जाएगी. इसके आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर रखी गई है.

इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एडवोकेट ललित जोशी (Advocate Lalit Joshi Chairman of the Institute) ने बताया प्रदेश में कई छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारणा दसवीं, बारहवीं के बाद उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते हैं. वे कई गलत रास्तों में भटक जाते हैं. कई युवा नशे के जंजाल में फंस जाते हैं. ऐसे में निजी शिक्षण संस्थान में 300 छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे, ताकि वह आगे बढ़कर अपने परिवार के भरण-पोषण के साथ-साथ प्रदेश एवं देश के काम आ सकें. साथ ही व्यसनमुक्त समाज के निर्माण में भागीदार बन सकें.
पढ़ें- उत्तराखंड स्थापना दिवस: राज्य ने 23वें साल में किया प्रवेश, ये है आंदोलन की पूरी कहानी

उन्होंने कहा कोरोना में अनाथ हुए 100 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है. इन कमजोर 300 छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा प्रदान करके उनको शत-प्रतिशत जॉब में लाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2022 तक रखी गई है. इस कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर जाने-माने फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे को बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल और आपदा कई परिवारों को भारी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर समाज और मीडिया से जुड़े लोगों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिए जाने का प्रावधान रखा गया है.

हल्द्वानी: देहरादून का एक नामी निजी इंस्टिट्यूट प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर 300 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क उच्च शिक्षा (Free professional education to 300 poor students) प्रदान करेगा. इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एडवोकेट ललित जोशी ने हल्द्वानी में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा उनके संस्थान में इस साल 300 छात्र छात्राओं को प्रोफेशनल उच्च शिक्षा कोर्स में मुफ्त में एडमिशन दिए जाएंगे. जहां छात्रों के कोर्स की मुफ्त पढ़ाई कराई जाएगी. इसके आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर रखी गई है.

इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एडवोकेट ललित जोशी (Advocate Lalit Joshi Chairman of the Institute) ने बताया प्रदेश में कई छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारणा दसवीं, बारहवीं के बाद उच्च शिक्षा से वंचित हो जाते हैं. वे कई गलत रास्तों में भटक जाते हैं. कई युवा नशे के जंजाल में फंस जाते हैं. ऐसे में निजी शिक्षण संस्थान में 300 छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे, ताकि वह आगे बढ़कर अपने परिवार के भरण-पोषण के साथ-साथ प्रदेश एवं देश के काम आ सकें. साथ ही व्यसनमुक्त समाज के निर्माण में भागीदार बन सकें.
पढ़ें- उत्तराखंड स्थापना दिवस: राज्य ने 23वें साल में किया प्रवेश, ये है आंदोलन की पूरी कहानी

उन्होंने कहा कोरोना में अनाथ हुए 100 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है. इन कमजोर 300 छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा प्रदान करके उनको शत-प्रतिशत जॉब में लाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2022 तक रखी गई है. इस कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर जाने-माने फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे को बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल और आपदा कई परिवारों को भारी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर समाज और मीडिया से जुड़े लोगों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिए जाने का प्रावधान रखा गया है.

Last Updated : Nov 9, 2022, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.