हल्द्वानीः 6 मार्च को हल्द्वानी के उप कारागार में काशीपुर के कैदी प्रवेश कुमार की हुई मौत के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कई राज खुले हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक कैदी के शरीर पर कई चोट के निशान थे. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अब विसरा रिपोर्ट से मौत के सही कारणों का पता लगाया जाएगा. कैदी के शरीर पर चोट के निशान से जेल प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं.
कैदी की पत्नी ने अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. कैदी की पत्नी का आरोप है कि पुलिस ने उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है. ऐसे में अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को मुकदमा दर्ज करना चाहिए. जानकारी के मुताबिक कैदी की पत्नी अब मुकदमा दर्ज नहीं होने पर न्यायालय की शरण में जाने की तैयारी कर रही है. पत्नी ने जेल प्रशासन के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 4 बंदी रक्षकों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी थी. लेकिन पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः गौला के मजदूरों का कोई मसीहा नहीं, घायल किशोरी का कोई नहीं ले रहा हाल
गौरतलब है कि 6 मार्च को काशीपुर निवासी बंदी प्रवेश कुमार की हल्द्वानी जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसके बाद पूरे मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में जेल आईजी ने कैदी की हुई के मामले के मामले में जिलाधिकारी को जांच सौंपी है. वहीं अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कैदी के शरीर पर चोट के निशान से जेल प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं.