हल्द्वानी: कांग्रेस नेता इंदिरा ह्रदयेश ने पिथौरागढ़ में आपदा से हुए नुकसान को लेकर सरकार को घेरा है. जबकि, पीड़ित परिवार को अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पिथौरागढ़ में हुए आपदा से नुकसान पर प्रदेश सरकार ने अभी तक मुआवजा तक घोषित नहीं किया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि देवी आपदाओं में राहत बचाव कार्य में सरकार गंभीर नहीं दिख रही है. पिथौरागढ़ के मन्युसारी के लोग काफी परेशान हैं. लोगों के घर बह चुके हैं. लोगों के पास कुछ भी नहीं है, लेकिन सरकार के तरफ से कोई भी जिम्मेदाराना बयान नहीं आया है.
पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने किया सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण
उन्होंने ने कहा है कि आपदा प्रबंधन के तहत सरकार के पास काफी बड़ा मद होता है, लेकिन सरकार ने पीड़ितों तक नहीं कोई मदद पहुंचाई गई है और ना ही कोई घोषणा की गई.