हल्द्वानी: जहां एक ओर कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं तो वहीं, दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां राजनीति करने से बाज नहीं आ रही हैं. इसी को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रधानमंत्री मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज को ड्रामा बताया है. उन्होंने कहा कि हजारों मजदूर रोजाना पैदल चलकर अपने घरों को जा रहे है. मजदूर ट्रेनों से कटकर, पैदल भूखे प्यासे मर रहे हैं. वहीं, उनके पास खाने को कुछ भी नहीं है. ऐसे में चाहे किसी भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा की, इन मजदूरों के मौत की जिम्मेदार प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार है.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि पीएम मोदी पैकेज के नाम पर ड्रामा कर रहे हैं. केंद्र सरकार मजदूरों के बारे में नहीं सोच रही है. ऐसे में मजदूर परेशान हैं, मजदूर भूखे मरने के बजाय अपने घर पर मरना उचित समझते हैं. इन मजदूरों की मौत की जवाबदेही केंद्र सरकार की है. साथ ही केंद्र सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा.
पढ़ें: लॉकडाउन इफेक्ट: दांव पर श्रमिकों की आजीविका, अर्थव्यवस्था की सुस्ती से बढ़ा जोखिम
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि हजारों रुपये खर्च कर मजदूर ट्रकों से अपने घर जा रहे हैं. सरकार के सभी दावे फेल हुए हैं. साथ ही उन्होंने कहा पीएम मोदी का पैकेज एक ड्रामा है. इन सभी मजदूरों की मौत की जवाबदेही केंद्र सरकार की है.