हल्द्वानी: प्रदेश सरकार द्वारा शराब की दुकानें खोले जाने के बाद दुकानों पर उमड़ी भीड़ पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने इसे बड़ा खतरा बताया है. उन्होंने सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक से फोन पर बात की और कहा कि शराब की दुकानें अगर खोलनी हैं तो सभी दुकानें खोली जाय. कम दुकानें खोले जाने से सोशल डिस्टेंसिंग खत्म हो रही है. यही नहीं इंदिरा हृदयेश ने कहा कि शराब की दुकानों से कोरोना फैला तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 2-2 मीटर की दूरी पर लोगों से खड़े होने की बात कह रहे हैं, लेकिन शराब की दुकानों में 2 मीटर में 10 लोग खड़े हो रहे हैं. ऐसे में अगर इससे कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता है तो इसकी पूरी जवाबदेही सरकार की होगी.
पढ़े: 24 घंटे में रिकॉर्ड 195 मौतें व 3900 कोरोना संक्रमित : स्वास्थ्य मंत्रालय
यही नहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों तक राशन पहुंचाने का काम तो कर रही है लेकिन, बहुत से लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है. इसके अलावा राशन वितरण में व्यवस्था ठीक नहीं है. जिसके चलते कई लोग राशन से वंचित हो रहे हैं.