हल्द्वानी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं तो ये कांग्रेस को रास नहीं आया. इसके जवाब में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और त्रिवेंद्र सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया. इंदिरा ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों ने बातें बहुत ज्यादा कीं, लेकिन काम कम किया.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ की तैयारियों को लेकर CM त्रिवेंद्र बोले- देश ही नहीं पूरा विश्व देखेगा ग्रीन कुंभ
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि बीजेपी सरकार ने तीन साल में कुछ नहीं किया. प्रदेश की जनता को इन तीन सालों में कुछ हासिल नहीं हुआ. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता से जो वादे किए थे वो हवाई साबित हुए. इंदिरा हृदयेश बाकायदा योजनाओं के नाम गिना रही थीं. उन्होंने कहा कि चाहे हल्द्वानी का आईएसबीटी हो या रिंग रोड कहीं ढेले भर का काम नहीं हुआ. राज्य में लगातार बेरोजगारी बढ़ी है. पहाड़ से लोग पलायन कर रहे हैं. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि किसानों की हालत खराब है और वो आत्महत्या कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस राज्य सरकार की नाकामी के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने जा रही है.