हल्द्वानी: उत्तराखंड में बीजेपी ने जो नेतृत्व परिवर्तन किया है उसे लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का भी बयान आया है. उन्होंने कहा है कि तीरथ सिंह रावत कोई चमत्कार नहीं कर सकते हैं. उत्तराखंड की जनता त्रिवेंद्र सरकार के चार साल का कार्यकाल देख चुकी है.
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि जनता और संगठन में नाराजगी के चलते बीजेपी हाईकमान को मुख्यमंत्री को बदलना पड़ा है. इससे पूरी तरह साबित हो चुका है कि त्रिवेंद्र सरकार 4 साल में पूरी तरह से फेल हुई है. अब तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बनकर कोई चमत्कार नहीं कर सकेंगे.
पढ़ें- भावुक होकर बोले तीरथ सिंह रावत, कभी सोचा भी नहीं था मैं यहां पहुंचूंगा
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं था, इसीलिए इस मुश्किल घड़ी में बीजेपी ने तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया है. तीरथ सिंह के आने के बाद भी बीजेपी कुछ कर नहीं पाएगी, क्योंकि 4 साल में त्रिवेंद्र सरकार ने उत्तराखंड की जनता को जो दर्द दिया है, उसको दूर नहीं किया जा सकता है.
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि तीरथ सिंह रावत अनुभवी और सीनियर नेता हैं. लेकिन उनसे भी प्रदेश की जनता को कोई खास उम्मीद नहीं है. क्योंकि 10 महीने तक मात्र सरकार चलनी है. 2022 में बीजेपी पूरी तरह से फ्लॉप साबित होगी और इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा. 2022 में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
बता दें कि आज बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में विधानमंडल दल की बैठक हुई थी, जिसमें तीरथ सिंह रावत को अगला मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा हुई.