हल्द्वानी: राज्य में अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से पहले रिटायर करने के फैसले की आलोचना शुरू हो गयी है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री अपनी नाकामी छिपाने के लिए इस तरह के फैसले लेने की बात कह रहे हैं.
इंदिरा हृदयेश ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपना गुस्सा अधिकारियों और कर्मचारियों पर निकाल रहे हैं. जिसका खामियाजा भी इसी सरकार को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में कार्य करने की संस्कृति नहीं है. जिस कारण यह सरकार नौकरशाहों और कर्मचारियों से काम नहीं ले पा रही है. जबकि यही नौकरशाह कांग्रेस सरकार में बेहतर और तेजी से काम करते थे.
पढे़ं- पौड़ी के इस जांबाज ने कारगिल में दिखाया था अदम्य साहस, जज्बे और जुनून से लड़ी थी जंग
वहीं इंदिरा हृदयेश ने त्रिवेंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार नौकरशाहों और कर्मचारियों को जबरन रिटायरमेंट देने की कोशिश करेगी तो कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी.