ETV Bharat / state

गुलदार हमले का शिकार हुई पुष्पा के परिजनों से मिलीं नेता प्रतिपक्ष, हर संभव मदद का दिया आश्वासन - इंदिरा हृदयेश पुष्पा के परिजन से मुलाकात

काठगोदाम स्थित गौला बैराज क्षेत्र की रहने वाली पुष्पा सांगूड़ी (60) को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद आज नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने पुष्पा के परिजनों से मुलाकात मदद का आश्वासन दिया.

indira hridayesh
इंदिरा हृदयेश
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 5:04 PM IST

हल्द्वानीः नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने गुलदार हमले में मृतक परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना दी. साथ ही हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. साथ ही मृतक के बेटे को वन विभाग में अस्थाई नौकरी दिलाने की बात भी कही.

गौर हो कि, बीते शनिवार को काठगोदाम स्थित गौला बैराज क्षेत्र की रहने वाली पुष्पा सांगूड़ी (60) को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. उनके पति परिवहन निगम में नौकरी करते थे. पति की मौत के बाद पुष्पा को ₹9000 पेंशन मिला था. जबकि, बड़े बेटे की हाल ही में मौत हो हुई थी. उसकी बहू और बच्चे भी हैं. पुष्पा महिला पेंशन और जंगल से लकड़ी काटकर अपना घर चलाती थी और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई कराती थी.

पुष्पा के परिजनों से मिलीं नेता प्रतिपक्ष.

ये भी पढ़ेंः मानव वन्यजीव संंघर्ष में 15 दिनों में 6 लोगों की मौत, वन विभाग अलर्ट

ऐसे में अब मृतक परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं हैं. मृतक परिवार में विधवा बहू-बच्चों के अलावा एक अविवाहित पुत्र भी है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने पुष्पा के परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से 3 लाख रुपये मृतक परिवार को मुआवजा दिया जा रहा है.

इसके अलावा उन्होंने वन संरक्षक से मृतका के बेटे को वन विभाग में अस्थाई नौकरी दिलाने की बात कही है. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को मारने का आदेश दे दिया है. शिकारी तेंदुए की तलाश में जुटे हैं. जल्द ही ग्रामीणों को आदमखोर गुलदार के आतंक से निजात मिल जाएगी.

हल्द्वानीः नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने गुलदार हमले में मृतक परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना दी. साथ ही हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया. साथ ही मृतक के बेटे को वन विभाग में अस्थाई नौकरी दिलाने की बात भी कही.

गौर हो कि, बीते शनिवार को काठगोदाम स्थित गौला बैराज क्षेत्र की रहने वाली पुष्पा सांगूड़ी (60) को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था. उनके पति परिवहन निगम में नौकरी करते थे. पति की मौत के बाद पुष्पा को ₹9000 पेंशन मिला था. जबकि, बड़े बेटे की हाल ही में मौत हो हुई थी. उसकी बहू और बच्चे भी हैं. पुष्पा महिला पेंशन और जंगल से लकड़ी काटकर अपना घर चलाती थी और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई कराती थी.

पुष्पा के परिजनों से मिलीं नेता प्रतिपक्ष.

ये भी पढ़ेंः मानव वन्यजीव संंघर्ष में 15 दिनों में 6 लोगों की मौत, वन विभाग अलर्ट

ऐसे में अब मृतक परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं हैं. मृतक परिवार में विधवा बहू-बच्चों के अलावा एक अविवाहित पुत्र भी है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने पुष्पा के परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि वन विभाग की ओर से 3 लाख रुपये मृतक परिवार को मुआवजा दिया जा रहा है.

इसके अलावा उन्होंने वन संरक्षक से मृतका के बेटे को वन विभाग में अस्थाई नौकरी दिलाने की बात कही है. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि वन विभाग ने आदमखोर गुलदार को मारने का आदेश दे दिया है. शिकारी तेंदुए की तलाश में जुटे हैं. जल्द ही ग्रामीणों को आदमखोर गुलदार के आतंक से निजात मिल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.