हल्द्वानी: उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार को 18 मार्च को 4 साल पूरे होने जा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जश्न के साथ-साथ 'विकास के चार साल- बातें कम काम ज्यादा' कार्यक्रम के तहत जनता के बीच जाने वाली है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि बीजेपी ने 4 साल में ऐसा कौन सा काम कर दिया है जो जश्न मनाने के लायक है. क्या बीजेपी महंगाई बढ़ाने, बेरोजगारी बढ़ाने और भ्रष्टाचार बढ़ाने के नाम पर जश्न मना रही है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि बीजेपी के मुंह से जश्न जैसा शब्द शर्म की बात है.
ये भी पढ़ें: अखाड़ा परिषद की 'कहानी' संतों की जुबानी, पढ़िए नेहरू जी से नाता
इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी में बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से त्रस्त हो चुकी है. प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में 6 जगहों पर विशाल रैली, जनसभा करने जा रही है, जिसमें कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
उन्होंने कहा कि महंगाई अपने चरम पर है. डीजल-पेट्रोल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं. कांग्रेसी सरकार में थोड़ा सा डीजल-पेट्रोल-गैस के रेट बढ़ने पर जहां बीजेपी के लोग हंगामा खड़ा करते थे, लेकिन अब बीजेपी के लोग और उनके बड़े नेता मौन धारण किए हुए हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 2014 में जहां गैस की कीमत ₹414 थी वो आज बढ़कर ₹814 हो गई है. लेकिन वित्त मंत्री और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री आंख बंद किए हुए हैं.
प्रदेश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है. एक करोड़ की आबादी में 15 लाख युवा अभी भी बेरोजगार हैं. जबकि कोविड-19 के दौरान 55000 युवा और बेरोजगार हो चुके हैं और सरकार जश्न मनाने में व्यस्त है.