हल्द्वानी : वन संधान केंद्र अपने कई उपलब्धियों के लिए माना जाता है. ऐसे में अनुसंधान केंद्र ने नया प्रयोग करते हुए देश का पहला पोलिनेटर पार्क तैयार किया है. जिसके माध्यम से तितलियों, मधुमक्खी और चिड़ियों के संसार को नजदीक से देखा जा सकता है. पार्क का उद्घाटन तितली विशेषज्ञ स्मैटिक पीटर और मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने किया. बताया जा रहा है कि पार्क में एक साथ तीनों प्रजातियों के उपलब्ध होने से पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिहाज से बेहद अहम होगा.
ऐसे में परागण विधि के माध्यम से नए पौधों के पनपने का अवसर मिलता है, जो पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिहाज से बेहद अहम हैं. परागण के लिए पोलिनेटर पार्क में गेंदा, गुलाब, हरसिंगार, पारिजात समेत कई विलुप्त हो चुकी पौधों और फूलों को लगाया गया है. जिससे की चिड़ियां, तितली और मधुमक्खी आकर्षित हो और ज्यादा से ज्यादा परागण करें.
गौरतलब के हल्द्वानी का अनुसंधान केंद्र अपने कई उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. यहां पर कई दुर्लभ वनस्पतियों के साथ-साथ जड़ी बूटियों का संरक्षण करने का भी काम किया जा रहा है और अनुसंधान केंद्र अपने कई उपलब्धियों के लिए पूरे देश में पहचान बना चुका है.