हल्द्वानी: कुमाऊं द्वार महोत्सव की आखिरी शाम बॉलीवुड स्टार इंडियन आइडल फेम पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल के नाम रही. जिन्होंने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजूबर कर दिया. दीप राजन के गानों का लोगों ने देर रात तक जमकर लुत्फ उछाया. पवनदीप राजन के गाने को सुनने के लिए हल्द्वानी ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे.
गौर हो कि देर रात तक चले रंगारंग कार्यक्रम में लोगों पवनदीप के गानों पर जमकर थिरके. कुमाऊं महोत्सव में बॉलीवुड स्टार पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल प्रस्तुति देने हल्द्वानी पहुंचे थे. जिनके सुरीले गाने सुनकर लोग झूम उठे. पवनदीप और अरुणिता को सुनने के लिए हजारों लोग एमबी इंटर कॉलेज ग्राउंड में पहुंचे थे. साथ ही 7 अप्रैल से शुरू हुआ कुमाऊं महोत्सव बॉलीवुड स्टार नाइट के साथ ही समापन हो गया. इस दौरान पवनदीप राजन ने कहा कि वह आयोजकों के इस प्रयास से बेहद खुश हैं, जिन्होंने पहाड़ के सभी कलाकारों को एक मंच देने का काम किया है.
पढ़ें-दोस्त अरुनिता संग अपने गांव पहुंचे इंडियन आइडल पवनदीप राजन, पहाड़ में सजाई सुरों की महफिल
जिससे उत्तराखंड की लोक कला और लोक संस्कृति को दुनिया भर तक पहुंचाया जा सके. पवनदीप राजन ने युवाओं से कहा कि आप भी मेहनत कर मुकाम हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन करें. पवनदीप ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हमेशा होना चाहिए. जिससे कुमाऊं की लोक कला और लोक संस्कृति को जीवित रखा जा सके. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से उनको बहुत लगाव है और जब भी अपने पैतृक गांव चंपावत आते हैं तो लोगों के बीच पहुंच कर बहुत अच्छा लगता है. यही कारण है कि वो पिछले एक महीने से अपने गांव चंपावत में थे.