कालाढूंगी: किसानों की लाइफ लाइन कही जाने वाली खिचड़ी नहर इन दिनों काफी बदहाल स्थिति में है. जिससे किसानों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं, भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी विवेक राय को ज्ञापन सौंपकर जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है.
गैबुआ-बैलपड़ाव ग्राम सभा क्षेत्र में लगभग 40 से 45 गांवों से जुड़ी खिचड़ी नहर से किसान खेतों में सिंचाई करते हैं. नहर वर्तमान में जिला प्रशासन और नगर पंचायत की अनदेखी के चलते बदहाल बनी हुई है. जिससे किसानों की खेतीबाड़ी प्रभावित हो रही है. जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ज्ञापन देकर ग्राम नंदपुर, खेमपुर, गेबुआ, पत्तापनी, सेमलचौड़, बैलपड़ाव सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली खिचड़ी नहर को जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: अन्नदाता एप की सौगात देगा पतंजलि, किसानों और उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा
वहीं, उपजिलाधिकारी विवेक रॉय ने बताया कि बैलपड़ाव स्थित खिचड़ी नहर क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि खिचड़ी नहर को जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा.