ETV Bharat / state

नैनीताल में 11वीं मानसून मैराथन का आयोजन, सेना धावक संजय तंवर ने हासिल किया प्रथम स्थान - rio olympic player manish rautela

नैनीताल में 11वीं मानसून मैराथन का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय सेना के धावक संजय तंवर ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, महिला वर्ग में 21 किमी में एकता ने पहला स्थान प्राप्त किया. जबकि वेटरन वर्ग 50 से अधिक के धावकों में चरण सिंह प्रथम स्थान पर रहे. मैराथन का शुभारंभ फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे, रियो ओलंपिक खिलाड़ी मनीष रौतेला और जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने संयुक्त रूप झंडी दिखाकर से किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 4:26 PM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी में रन टू लिव संस्था (run to live organization) की ओर से 11वीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन (11th Nainital Monsoon Mountain Marathon) आयोजित किया गया. जिसमें भारतीय सेना के धावक संजय तंवर (Indian Army Runners Sanjay Tanwar), निवासी हरियाणा ने 1 घंटा 22 मिनट 34 सेकेंड में 21 किमी ओपन मैराथन में पहला स्थान प्राप्त किया है. जबकि कुमाऊं रेजीमेंट के परवीन बसेडा ने 1 घंटा 22 मिनट 54 सेकेंड का समय लेकर दूसरा और बागपत में धावक शिवा कुंदा ने 1 घंटा 25 मिनट 28 सेकेंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

वहीं, महिला वर्ग में 21 किमी में एकता ने पहला, मुजफ्फरनगर की अर्पिता सैनी ने दूसरा और स्नेहल बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि वेटरन वर्ग 50 से अधिक के धावकों में चरण सिंह प्रथम, कैलाश मेहरा द्वितीय और नवीन चंद्र, तृतीय स्थान पर रहे.

नैनीताल में 11वीं मानसून मैराथन का आयोजन.

60 से अधिक के धावकों में शिवेंद्र सिंह ने पहला, अशोक कुमार शर्मा ने दूसरा और जीसी एस बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा 10 किलोमीटर ओपन मैराथन में सतीश प्रथम, मानस मलारा द्वितीय, विपिन जोशी तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में माया कुमारी प्रथम, तनु शर्मा द्वितीय, राधा भट्ट तृतीय स्थान पर रहे. जबकि 50 से अधिक उम्र के धावकों में कुतुबुद्दीन प्रथम, मोहम्मद यूनिस द्वितीय, महेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें: मन की बात में PM मोदी ने उत्तराखंड के बेड़ू फल की बताई खूबियां, पिथौरागढ़ प्रशासन की तारीफ

मल्लीताल पंत पार्क क्षेत्र से आयोजित हुई मानसून मैराथन का शुभारंभ (Monsoon Marathon begins) फिल्म एवं हास्य कलाकार हेमंत पांडे, रियो ओलंपिक खिलाड़ी मनीष रौतेला (rio olympic player manish rautela), जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से किया. मैराथन के बाद स्कूली छात्र छात्राओं के लिए रन फॉर फन का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 600 से अधिक धावकों ने प्रतिभाग किया.

मैराथन में प्रथम आने वाले भारतीय सेना के धावक संजय तंवर ने कहा मैदान की अपेक्षा पहाड़ों में दौड़ना कठिन है. नैनीताल के ट्रैक्स बेहद कठिन है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने और ओलंपिक की तैयारी करने के लिए नैनीताल के ट्रैक बहुत अच्छे हैं. वही, दूसरा स्थान पाने वाले धावक प्रवीण ने कहा नैनीताल की मैराथन के बारे में उन्होंने कई बार सुना था. जिस वजह से मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए नैनीताल पहुंचे हैं. उनका लक्ष्य है कि देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाना. जिसकी तैयारियों के लिए नैनीताल में आयोजित हो रही मैराथन में प्रतिभाग किया.

मानसून मैराथन में बतौर मुख्य अतिथि ओलंपिक व अंतरराष्ट्रीय धावक मनीष रावत पहुंचे. उन्होंने कहा मैंने 2011 में इस मैराथन के बारे में सुना था. इसके बाद से उनको नैनीताल आने की इच्छा थी. इस तरह की मैराथन युवाओं के मोटिवेशन के लिए बेहद जरूरी है. नैनीताल में हो रही मैराथन पहाड़ के धावकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए कारगर सिद्ध हो सकती है.

मनीष ने कहा उन्होंने रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि, उस समय उनको 13वां स्थान मिला था. अब वे ओलंपिक में मेडल जीतने के लिए अभ्यास कर रहे हैं और जल्द ही ओलंपिक में वो भारत के लिए पदक जीतेंगे.

नैनीताल: सरोवर नगरी में रन टू लिव संस्था (run to live organization) की ओर से 11वीं नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन (11th Nainital Monsoon Mountain Marathon) आयोजित किया गया. जिसमें भारतीय सेना के धावक संजय तंवर (Indian Army Runners Sanjay Tanwar), निवासी हरियाणा ने 1 घंटा 22 मिनट 34 सेकेंड में 21 किमी ओपन मैराथन में पहला स्थान प्राप्त किया है. जबकि कुमाऊं रेजीमेंट के परवीन बसेडा ने 1 घंटा 22 मिनट 54 सेकेंड का समय लेकर दूसरा और बागपत में धावक शिवा कुंदा ने 1 घंटा 25 मिनट 28 सेकेंड में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

वहीं, महिला वर्ग में 21 किमी में एकता ने पहला, मुजफ्फरनगर की अर्पिता सैनी ने दूसरा और स्नेहल बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि वेटरन वर्ग 50 से अधिक के धावकों में चरण सिंह प्रथम, कैलाश मेहरा द्वितीय और नवीन चंद्र, तृतीय स्थान पर रहे.

नैनीताल में 11वीं मानसून मैराथन का आयोजन.

60 से अधिक के धावकों में शिवेंद्र सिंह ने पहला, अशोक कुमार शर्मा ने दूसरा और जीसी एस बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा 10 किलोमीटर ओपन मैराथन में सतीश प्रथम, मानस मलारा द्वितीय, विपिन जोशी तृतीय स्थान पर रहे. महिला वर्ग में माया कुमारी प्रथम, तनु शर्मा द्वितीय, राधा भट्ट तृतीय स्थान पर रहे. जबकि 50 से अधिक उम्र के धावकों में कुतुबुद्दीन प्रथम, मोहम्मद यूनिस द्वितीय, महेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें: मन की बात में PM मोदी ने उत्तराखंड के बेड़ू फल की बताई खूबियां, पिथौरागढ़ प्रशासन की तारीफ

मल्लीताल पंत पार्क क्षेत्र से आयोजित हुई मानसून मैराथन का शुभारंभ (Monsoon Marathon begins) फिल्म एवं हास्य कलाकार हेमंत पांडे, रियो ओलंपिक खिलाड़ी मनीष रौतेला (rio olympic player manish rautela), जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से किया. मैराथन के बाद स्कूली छात्र छात्राओं के लिए रन फॉर फन का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 600 से अधिक धावकों ने प्रतिभाग किया.

मैराथन में प्रथम आने वाले भारतीय सेना के धावक संजय तंवर ने कहा मैदान की अपेक्षा पहाड़ों में दौड़ना कठिन है. नैनीताल के ट्रैक्स बेहद कठिन है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने और ओलंपिक की तैयारी करने के लिए नैनीताल के ट्रैक बहुत अच्छे हैं. वही, दूसरा स्थान पाने वाले धावक प्रवीण ने कहा नैनीताल की मैराथन के बारे में उन्होंने कई बार सुना था. जिस वजह से मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए नैनीताल पहुंचे हैं. उनका लक्ष्य है कि देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाना. जिसकी तैयारियों के लिए नैनीताल में आयोजित हो रही मैराथन में प्रतिभाग किया.

मानसून मैराथन में बतौर मुख्य अतिथि ओलंपिक व अंतरराष्ट्रीय धावक मनीष रावत पहुंचे. उन्होंने कहा मैंने 2011 में इस मैराथन के बारे में सुना था. इसके बाद से उनको नैनीताल आने की इच्छा थी. इस तरह की मैराथन युवाओं के मोटिवेशन के लिए बेहद जरूरी है. नैनीताल में हो रही मैराथन पहाड़ के धावकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए कारगर सिद्ध हो सकती है.

मनीष ने कहा उन्होंने रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि, उस समय उनको 13वां स्थान मिला था. अब वे ओलंपिक में मेडल जीतने के लिए अभ्यास कर रहे हैं और जल्द ही ओलंपिक में वो भारत के लिए पदक जीतेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.