कालाढूंगी: प्रदेशभर में लगातार वन्यजीव आबादी की ओर रुख कर रहे हैं, जिसको लेकर बैलपड़ाव रेंज के चुनाखान इको टूरिज्म सेंटर में वन विभाग के कर्मचारी और वर्ल्ड वाइल्ड फंड फॉर नेचर के चिकित्सक द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आबादी की ओर रुख कर रहे जानवरों को रोके जाने को लेकर चर्चा की गई.
कार्यशाला में वन विभाग के अधिकारियों व वर्ल्ड वाइल्ड फाउंड फॉर नेचर के डॉक्टर द्वारा आबादी क्षेत्रों में वन्यजीवों के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्थानीय लोगों को किस प्रकार सतर्कता बरतनी चाहिए, इस पर विस्तार से चर्चा की गई. वर्तमान समय में जिस तरह वन्यजीव आबादी वाले क्षेत्रों में दहशत पैदा कर रहे हैं, इससे किस प्रकार स्थानीय लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है इस पर वन विभाग के अधिकारियों ने चर्चा की. उनके द्वारा स्थानीय स्तर पर भी जागरुकता फैलाने की बात कही गई.
पढ़ें: ऋषिकेश: शिवपुरी के पास निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त, 13 मजदूर घायल, एक की मौत
वर्ल्ड वाइल्ड फंड फॉर नेचर के चिकित्सक डॉ महतज अनवर ने बताया कि आबादी की ओर रुख कर रहे जानवरों पर रोक लगानी आवयश्क है, जिसको देखते हुए ग्रामीणों की सहभागिता व वन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से इस मुहिम को कार्यपूर्ण बनाया जा सकता है.