हल्द्वानी: नगर के व्यापारियों द्वारा जीएसटी चोरी किए जाने को लेकर राज्य कर विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है. इसी क्रम में टीम ने शुक्रवार को कुमाऊं मंडल के अंतर्गत कई जगहों पर छापामारी की गई. वहीं, विभाग इस पूरे मामले को गोपनीय रखे हुए है और कुछ भी कहने से बच रहा है.
जानकारी के अनुसार, सेंट्रल और राज्य कर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अलग-अलग जगहों पर छापामारी की जा रही है. दिल्ली से आई 12 टीमें और राज्य कर विभाग की टीम जीएसटी चोरी को लेकर व्यापारियों से पूछताछ कर रही है. लेकिन अभी विभाग इस पूरी कार्रवाई को गोपनीय बनाए हुए है.
अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी भी व्यापारी द्वारा कोई भी गडबड़ी की जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि यदि इस छापेमारी में किसी भी तरह की अनियमितता पाई जाती है, तो पूरा मामला मीडिया के सामने लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यशपाल आर्य ने लिया विकास कार्यों का जायजा, धीमी गति पर PWD अधिकारियों को लगाई फटकार
पूर्व में भी सेंट्रल और राज्य कर विभाग की संयुक्त टीम ने जीएसटी में गड़बड़ी किए जाने को लेकर बड़े पैमाने में छापेमारी कर करीब 68 व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.