रामनगर: पीरुमदारा क्षेत्र में में हेडफोन लगाकर गाना सुनना एक युवक को भारी पड़ गया. रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर हेडफोन लगाकर गाना सुन रहे युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक की शिनाख्त पीरुमदारा मधुबन कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक सुरेंद्र पीरुमदारा क्षेत्र में पेंटिंग का काम करता था.
पढ़ें: जोशीमठ-नीती मार्ग रैणी गांव के पास ऋषिगंगा में समाया, गांव के लोग फिर खौफजदा
सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है. कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे संपर्क क्रांति ट्रेन रामनगर से दिल्ली के लिए जा रही थी. तभी पीरुमदारा के पास सुरेंद्र हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था. इसी बीच उसे ट्रेन का हॉर्न नहीं सुनाई दिया और कटने की वजह से उसकी मौत हो गई.