ETV Bharat / state

हल्द्वानी: रजिस्ट्रेशन के बाद भी किसानों के धान की नहीं हो पाई खरीद - paddy farmers haldwani news

जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि सरकार की ओर से निर्धारित धान की खरीद का लक्ष्य पूरा हो जाने के बाद धान की खरीद नहीं की गई. जहां तक कि समिति की ओर से बाहरी राज्यों से धान खरीद का है, आरोपों की जांच कराई जा चुकी है. जिसमें कोई अनियमितता नहीं पाई गई है.

paddy farmers haldwani
किसानों के धान की नहीं हो पाई खरीद.
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 2:03 PM IST

हल्द्वानी: सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात तो करती है, लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते अन्नदाता अपने उत्पादन को बेचने के के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर हो रहे हैं. हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में सीजन में धान खरीद के लिए करीब 400 किसानों का सहकारी समिति की ओर से पंजीकरण किया गया, लेकिन सहकारी समिति की ओर से केवल 200 किसानों की धान खरीद के बाद धान खरीद पर रोक लगा दी गई.

रजिस्ट्रेशन के बाद भी किसानों के धान की नहीं हो पाई खरीद.

ऐसे में करीब 200 से अधिक किसान आज भी अपने धान को बेच नहीं पाए हैं. किसान अपने धान को बेचने के लिए कई बार जिला प्रशासन और खाद्य विभाग से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी धान की खरीद नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र के करीब 200 किसानों का लगभग 3000 कुंतल धान अभी भी घरों में डंप पड़ा हुआ है. किसान अपने धान को बेचने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार की ओर से 1868 रुपये प्रति कुंतल धान की खरीद का समर्थन मूल्य है, जबकि बाजारों में धान की कीमत नहीं मिल पा रही है.

यह भी पढ़ें-आज एक दिन के लिए उत्तराखंड की CM बनेंगी सृष्टि गोस्वामी, गरीब बच्चों के लिए करती हैं कार्य

बाजार में धान बेचने से उनको प्रति कुंतल 500 रुपये का नुकसान हो रहा है. ऐसे में मजबूरन उनको अपने धान को घरों में रखना पड़ा है. यही नहीं किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि समिति ने मिलीभगत कर बाहरी राज्यों के किसानों की धान की खरीद की, लेकिन स्थानीय किसानों के धान को नहीं खरीदा जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि सरकार की ओर से निर्धारित धान की खरीद का लक्ष्य पूरा हो जाने के बाद धान की खरीद नहीं की गई. जहां तक कि समिति की ओर से बाहरी राज्यों से धान खरीद का है, आरोपों की जांच कराई जा चुकी है. जिसमें कोई अनियमितता नहीं पाई गई है.

हल्द्वानी: सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात तो करती है, लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते अन्नदाता अपने उत्पादन को बेचने के के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर हो रहे हैं. हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में सीजन में धान खरीद के लिए करीब 400 किसानों का सहकारी समिति की ओर से पंजीकरण किया गया, लेकिन सहकारी समिति की ओर से केवल 200 किसानों की धान खरीद के बाद धान खरीद पर रोक लगा दी गई.

रजिस्ट्रेशन के बाद भी किसानों के धान की नहीं हो पाई खरीद.

ऐसे में करीब 200 से अधिक किसान आज भी अपने धान को बेच नहीं पाए हैं. किसान अपने धान को बेचने के लिए कई बार जिला प्रशासन और खाद्य विभाग से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी धान की खरीद नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र के करीब 200 किसानों का लगभग 3000 कुंतल धान अभी भी घरों में डंप पड़ा हुआ है. किसान अपने धान को बेचने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार की ओर से 1868 रुपये प्रति कुंतल धान की खरीद का समर्थन मूल्य है, जबकि बाजारों में धान की कीमत नहीं मिल पा रही है.

यह भी पढ़ें-आज एक दिन के लिए उत्तराखंड की CM बनेंगी सृष्टि गोस्वामी, गरीब बच्चों के लिए करती हैं कार्य

बाजार में धान बेचने से उनको प्रति कुंतल 500 रुपये का नुकसान हो रहा है. ऐसे में मजबूरन उनको अपने धान को घरों में रखना पड़ा है. यही नहीं किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि समिति ने मिलीभगत कर बाहरी राज्यों के किसानों की धान की खरीद की, लेकिन स्थानीय किसानों के धान को नहीं खरीदा जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि सरकार की ओर से निर्धारित धान की खरीद का लक्ष्य पूरा हो जाने के बाद धान की खरीद नहीं की गई. जहां तक कि समिति की ओर से बाहरी राज्यों से धान खरीद का है, आरोपों की जांच कराई जा चुकी है. जिसमें कोई अनियमितता नहीं पाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.