हल्द्वानी: सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है. बेस अस्पताल हो या सुशीला तिवारी अस्पताल दोनों अस्पताल इन दिनों बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं. हल्द्वानी के बेस अस्पताल और सुशीला तिवारी अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन इन दिनों खराब पड़ी हुई है, जिसके चलते मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ रहा है. साथ ही मरीजों को ज्यादा धन व्यय करना पड़ रहा है.
दोनों अस्पतालों की सीटी स्कैन मशीन बार-बार मरम्मत करने के बाद भी ठीक ढंग से नहीं चल पा रही है. बताया जा रहा है कि मशीनें करीब 15 साल पुरानी हैं, जिसके चलते मशीनें बार-बार खराब हो रही हैं. बता दें कि सुशीला तिवारी अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. ऐसे में वहां मरीज तो नहीं पहुंच रहे हैं, लेकिन गंभीर मरीजों को वहां पर रखा जा रहा है, जहां उनको सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. यही नहीं सुशीला तिवारी अस्पताल की एमआरआई मशीन भी समय-समय पर खराब होती रहती है.
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में मिले 296 नए कोरोना पॉजिटिव, अभी तक 762 लोगों की मौत
बेस अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन करीब 15 दिनों से खराब पड़ी हुई है, यही हाल सुशीला तिवारी अस्पताल का है. जहां करीब 10 दिनों से सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी हुई है. सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य चंद्रप्रकाश भैसोड़ा का कहना है कि मशीन ठीक करने के लिए टेक्निकल की टीम को बुलाया गया है. सीएमओ भागीरथी जोशी का कहना है कि बेस अस्पताल में खराब सीटी स्कैन मशीन की ठीक करने के लिए अस्पताल प्रशासन को कहा गया है. बेंगलुरु से टेक्निकल की टीम आने वाली है, मशीन जल्द ठीक कर ली जाएगी.