ETV Bharat / state

रामनगर में वन भूमि पर बने अवैध मकानों पर चला 'पीला पंजा', प्रशासन और वन विभाग ने की कार्रवाई

author img

By

Published : May 14, 2023, 5:35 PM IST

रामनगर के नत्थन पीर बाबा की मजार पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने बुलडोजर के जरिए जमीन पर बने अवैध मकानों को ढहाया है.

Etv Bharat
रामनगर में वन भूमि पर बने अवैध मकानों पर चला 'पीला पंजा'
रामनगर में वन भूमि पर बने अवैध मकानों पर चला 'पीला पंजा'

रामनगर: क्षेत्र के हल्दुआ समीप स्थित नत्थन पीर बाबा की मजार पर प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जे को लेकर कार्रवाई की है. जिसके तहत सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिन पहले राज्य के अंदर वन भूमि पर धार्मिक संरचनाओं का अवैध निर्माण कर सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश दिए थे. जिसके बाद संबंधित क्षेत्रों के वन विभाग के अधिकारियों ने वन विभाग की सरकारी भूमि पर इस प्रकार के अवैध अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की थी.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और तराई पश्चिमी वन प्रभाग में धार्मिक संरचनाओं के नाम पर सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को कई स्थानों पर ध्वस्त करने की कार्रवाई जेसीबी मशीन के माध्यम से की गई है. जिसके क्रम में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत ग्राम हल्दुआ क्षेत्र के समीप स्थित नत्थन पीर बाबा की मजार पर भी प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की और सरकारी जमीन को मुक्त कराया है. तराई पश्चिमी वन प्रभाग एवं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सरकारी वन भूमि पर भी जांच के बाद अवैध रूप से कई धार्मिक संरचनाओं का निर्माण होना पाया गया था.

ये भी पढ़ें: खटीमा में खनन साम्रगी से भरे 8 डंपर सीज, ड्राइवरों के लाइसेंस भी हुए रद्द

तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि उनके विभाग में करीब 26 सौ हेक्टेयर भूमि पर अवैध अतिक्रमण चिन्हित किया गया है. जिसमें 100 लोगों को नोटिस भेजने की कार्रवाई विभाग द्वारा की जा चुकी है और अन्य अतिक्रमणकारियों को भी विभाग नोटिस भेजने की कार्रवाई में विभाग जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें: गणित विषय में कम नंबर आने पर छात्रा ने की खुदकुशी, परिजन बोले- होनहार थी बेटी

रामनगर में वन भूमि पर बने अवैध मकानों पर चला 'पीला पंजा'

रामनगर: क्षेत्र के हल्दुआ समीप स्थित नत्थन पीर बाबा की मजार पर प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जे को लेकर कार्रवाई की है. जिसके तहत सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिन पहले राज्य के अंदर वन भूमि पर धार्मिक संरचनाओं का अवैध निर्माण कर सरकारी जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश दिए थे. जिसके बाद संबंधित क्षेत्रों के वन विभाग के अधिकारियों ने वन विभाग की सरकारी भूमि पर इस प्रकार के अवैध अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की थी.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और तराई पश्चिमी वन प्रभाग में धार्मिक संरचनाओं के नाम पर सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को कई स्थानों पर ध्वस्त करने की कार्रवाई जेसीबी मशीन के माध्यम से की गई है. जिसके क्रम में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत ग्राम हल्दुआ क्षेत्र के समीप स्थित नत्थन पीर बाबा की मजार पर भी प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की और सरकारी जमीन को मुक्त कराया है. तराई पश्चिमी वन प्रभाग एवं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सरकारी वन भूमि पर भी जांच के बाद अवैध रूप से कई धार्मिक संरचनाओं का निर्माण होना पाया गया था.

ये भी पढ़ें: खटीमा में खनन साम्रगी से भरे 8 डंपर सीज, ड्राइवरों के लाइसेंस भी हुए रद्द

तराई पश्चिम वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि उनके विभाग में करीब 26 सौ हेक्टेयर भूमि पर अवैध अतिक्रमण चिन्हित किया गया है. जिसमें 100 लोगों को नोटिस भेजने की कार्रवाई विभाग द्वारा की जा चुकी है और अन्य अतिक्रमणकारियों को भी विभाग नोटिस भेजने की कार्रवाई में विभाग जुटा हुआ है.

ये भी पढ़ें: गणित विषय में कम नंबर आने पर छात्रा ने की खुदकुशी, परिजन बोले- होनहार थी बेटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.