हल्द्वानी: 30 नवंबर को एमबी इंटर कॉलेज परिसर में भव्य ईजा बैंणी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी तैयारियां जोरों- शोरों से चल रही हैं. इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी वंदना सिंह और जिले के अधिकारियों ने ईजा बैंणी महोत्सव कैटलॉग का लॉन्च लांच किया है. डीएम वंदना सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस महोत्सव का हल्द्वानी से शुभारंभ करेंगे. साथ ही सीएम धामी जिले की 713 करोड़ की 259 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री सहित जिले के सभी विधायक भी मौजूद रहेंगे.
13 जिलों के 26 उत्पादों की लगाई जाएगी प्रदर्शनी: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि उत्तराखंड की मातृ शक्ति, लोक कला, हस्त कला और स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. यहां 13 जिलों के 26 उत्पादों की विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इसके अलावा GI टैग वाले उत्पादों और महिला उद्यमियों द्वारा उत्पादित उत्पादों का सजीव चित्रण दिखाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहाड़ी अनाज के व्यंजनों को भी प्रोत्साहन देने के लिए अम्मा की रसोई को भी प्रदर्शित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: डीएम ने सड़कों का किया निरीक्षण, PWD और NHAI को दिए गड्ढा मुक्त सड़क के निर्देश
उत्तराखंड की संस्कृति को विदेशों तक पहुंचाना ईजा बैंणी महोत्सव का उद्देश्य: जिलाधिकारी ने कहा कि यह महोत्सव आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि उत्तराखंड की संस्कृति और लोक कला की पहचान पूरी देश दुनिया में हो सके. इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के बाद इस महोत्सव का शुभारंभ हल्द्वानी से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: नैनीताल DM ने अपने साप्ताहिक प्रोग्राम में किया परिवर्तन, इस दिन सुनेंगी जनता की समस्या