ETV Bharat / state

दहेज में नहीं मिला कार, नाराज शौहर ने दिया तीन तलाक - उत्तराखंड में ट्रिपल तलाक

हल्द्वानी में कार नहीं मिलने पर नाराज शौहर ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Triple Talaq in Haldwani
दहेज में नहीं मिला कार
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 7:50 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में एक महिला ने पति पर तीन तलाक दिए जाने का आरोप लगाते हुए पति, सास, जेठ और ननद पर मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज में कार नहीं मिलने पर परिवार वाले उसका उत्पीड़न कर रहे थे. जिसके बाद उसके शौहर ने तीन तलाक दे दिया.

बनफूलपुरा थानाक्षेत्र के उजाला नगर की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसकी शादी 2016 नवाब नाम के शख्स से हुई. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही शौहर कार के लिए परेशान करने लगा. पति नवाब के साथ-साथ सास, जेठ, जेठानी और ननद भी दहेज में कार लाने के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः आज मिले 241 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 13 की मौत

पीड़िता का कहना है कि हैसियत के अनुसार मायके वालों ने पूरा दहेज दिया. लेकिन ससुराल वाले हमेशा नई कार को लेकर दबाव बना रहे थे. जिसके बाद बीते 18 अक्टूबर को तबीयत खराब होने पर पति ने उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक दे दिया. थाना प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर पति, सास, जेठ और ननद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र में एक महिला ने पति पर तीन तलाक दिए जाने का आरोप लगाते हुए पति, सास, जेठ और ननद पर मुकदमा दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज में कार नहीं मिलने पर परिवार वाले उसका उत्पीड़न कर रहे थे. जिसके बाद उसके शौहर ने तीन तलाक दे दिया.

बनफूलपुरा थानाक्षेत्र के उजाला नगर की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसकी शादी 2016 नवाब नाम के शख्स से हुई. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही शौहर कार के लिए परेशान करने लगा. पति नवाब के साथ-साथ सास, जेठ, जेठानी और ननद भी दहेज में कार लाने के लिए उसका उत्पीड़न कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः आज मिले 241 कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 13 की मौत

पीड़िता का कहना है कि हैसियत के अनुसार मायके वालों ने पूरा दहेज दिया. लेकिन ससुराल वाले हमेशा नई कार को लेकर दबाव बना रहे थे. जिसके बाद बीते 18 अक्टूबर को तबीयत खराब होने पर पति ने उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक दे दिया. थाना प्रभारी सुशील कुमार का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर पति, सास, जेठ और ननद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.