हल्द्वानी: सोबन सिंह जीना सरकारी अस्पताल में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और जर्जर हो चुके भवन के विरोध में मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन फोर्स के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. जिसे लेकर कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा और जल्द व्यवस्था में सुधारने करने की मांग की.
पढ़ें- शीतकालीन सत्र: विपक्षी विधायक धान और माल्टा लेकर पहुंचे विधानसभा, सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
मानव अधिकार एंटी करप्शन उसके कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी स्थित सोबन सिंह जीना अस्पताल में लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था खराब होती जा रही है. उनका कहना है कि यहां डॉक्टरों की भारी कमी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉक्टरों की तैनाती नहीं की जा रही है. इसके अलावा अस्पताल के अधिकतर भवन जर्जर हालत में है. साथ ही अस्पताल में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लेकिन अस्पताल की दिशा और दशा नहीं सुधर रही है.
कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए कहा है कि यहां पर पहाड़ सहित कई क्षेत्रों से भारी संख्या में रोजाना हजारों संख्या में मरीज पहुंचते हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग मरीजों को उचित व्यवस्था नहीं कर पा रहा है जिसके चलते मजबूरन मरीजों को निजी अस्पताल में जाना पड़ रहा है.