ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के कारण कैंचीधाम नहीं पहुंचे भक्त, दुकानों समेत होटलों का कारोबार हुआ चौपट - Business collapsed due to non-arrival of devotees in kainchi dham

इस बार कोरोना संक्रमण के कारण कैंचीधाम का स्थापना दिवस सादगी से मनाया गया. जिसका सीधा असर आस-पास के इलाकों में देखा गया.

hoteliers-disappointed-due-to-non-arrival-of-devotees-in-kainchi-dham
दुकानों समेत होटलों का कारोबार हुआ चौपट.
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 9:24 PM IST

नैनाताल: कोरोना संक्रमण के कारण आज बाबा नीम करोली के कैंचीधाम में कुछ ही भक्त पहुंचे. जिसके कारण इस पूरे इलाके में लगभग सन्नाटा पसरा रहा. भक्तों के कैंचीधाम न पहुंचने के कारण यहां के सभी होटल, लॉज और होमस्टे पूरी तरह से खाली रहे. जिसके कारण इन सभी का कोरोबार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. बात अगर अन्य सालों की करें तो इस समय बाबा के धाम में पैर रखने तक की जगह नहीं होती थी, जिस वजह से यहां के होटल, लॉज कारोबारी खुश रहते थे.

इस बार कोरोना संक्रमण के कारण कैंचीधाम का स्थापना दिवस सादगी से मनाया गया. जिसका सीधा असर आस-पास के इलाकों में देखा गया. क्षेत्र की सभी छोटी बड़ी दुकानें, फड़ लगाने वाले, होटल व्यपारी पूरी तरह से इस धाम में पहुंचने वाले भक्तों पर आश्रित रहते हैं. मगर इस बार इनके यहां न पहुंचने से कारोबार चौपट हो गया. बता दें कैंचीधाम मेले के दौरान करीब एक हजार से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें लगा करती थीं.

दुकानों समेत होटलों का कारोबार हुआ चौपट.

पढ़ें- उत्तराखंड : दयारा बुग्याल में भू-कटाव रोकने के लिए अनूठी पहल

यहां के होटल कारोबारी बताते हैं इस मेले की तैयारियों को लेकर करीब 4 महीने से पहले सेवादार आसपास के क्षेत्रों में आने लगते थे. वे आस-पास बने होटलों में रुकते थे. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते कोई भी सेवादार समेत अन्य भक्त कैंचीधाम नहीं पहुंचे. जिस वजह से उनका काम पूरी तरह से चौपट हो गया है.

नैनाताल: कोरोना संक्रमण के कारण आज बाबा नीम करोली के कैंचीधाम में कुछ ही भक्त पहुंचे. जिसके कारण इस पूरे इलाके में लगभग सन्नाटा पसरा रहा. भक्तों के कैंचीधाम न पहुंचने के कारण यहां के सभी होटल, लॉज और होमस्टे पूरी तरह से खाली रहे. जिसके कारण इन सभी का कोरोबार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. बात अगर अन्य सालों की करें तो इस समय बाबा के धाम में पैर रखने तक की जगह नहीं होती थी, जिस वजह से यहां के होटल, लॉज कारोबारी खुश रहते थे.

इस बार कोरोना संक्रमण के कारण कैंचीधाम का स्थापना दिवस सादगी से मनाया गया. जिसका सीधा असर आस-पास के इलाकों में देखा गया. क्षेत्र की सभी छोटी बड़ी दुकानें, फड़ लगाने वाले, होटल व्यपारी पूरी तरह से इस धाम में पहुंचने वाले भक्तों पर आश्रित रहते हैं. मगर इस बार इनके यहां न पहुंचने से कारोबार चौपट हो गया. बता दें कैंचीधाम मेले के दौरान करीब एक हजार से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें लगा करती थीं.

दुकानों समेत होटलों का कारोबार हुआ चौपट.

पढ़ें- उत्तराखंड : दयारा बुग्याल में भू-कटाव रोकने के लिए अनूठी पहल

यहां के होटल कारोबारी बताते हैं इस मेले की तैयारियों को लेकर करीब 4 महीने से पहले सेवादार आसपास के क्षेत्रों में आने लगते थे. वे आस-पास बने होटलों में रुकते थे. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते कोई भी सेवादार समेत अन्य भक्त कैंचीधाम नहीं पहुंचे. जिस वजह से उनका काम पूरी तरह से चौपट हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.