नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में होटल कारोबारियों ने OYO कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. होटल कारोबारियों ने मल्लीताल कोतवाली में कंपनी के खिलाफ तहरीर दी है.
होटल कारोबारियों का कहना है कि कंपनी ने उनके होटल में कई पर्यटकों को भेजा था, लेकिन साल बीत जाने के बावजूद भी उनका भुगतान नहीं किया गया, जिससे उनके होटल घाटे में जा रहे हैं. जबकि, कंपनी ने उन्हें समय से भुगतान करने का करार किया था बावजूद इसके कंपनी उनका भुगतान नहीं कर रही है.
पढ़ें- कोरोनावायरस को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, बाहर से आने वाले यात्रियों की हो रही जांच
वहीं, होटल कारोबारियों का कहना है कि कंपनी अभी भी लगातार होटल में पर्यटक भेजे जा रही है. ऐसे में पर्यटकों के साथ कई बार विवाद की स्थिति बन जाती है, जिससे उनके कारोबार पर भी असर पड़ रहा है.
इस बारे में नैनीताल के सीओ सिटी विजय थापा का कहना है कि होटल कारोबारियों की तहरीर पर मामले की जांच की जाएगी. जांच के बाद कंपनी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी.