ETV Bharat / state

हल्द्वानी में होटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, होटल के कमरे में मिला शव

वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केमू बस स्टेशन के नजदीक एक होटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शव होटल के कमरे में मिला है. बताया जा रहा कि जीवन सिंह अपने घर का इकलौता कमाने वाला था. हाल में आई आपदा के मलबे में दबकर उसके पिता गंगा सिंह अपना पैर गंवा चुके हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 8:34 AM IST

Updated : Oct 26, 2022, 8:56 AM IST

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना (Haldwani Banbhulpura Police Station) क्षेत्र अंतर्गत केमू बस स्टेशन के नजदीक एक होटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. होटल के कमरे में कर्मचारी का शव मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है.

पुलिस के अनुसार नैनीताल जनपद के चमोली ग्राम मुक्तेश्वर (Nainital Mukteshwar) निवासी जीवन सिंह (23) पुत्र गंगा सिंह केमू स्टेशन के पास स्थित एक होटल में काम करता था. बताया जा रहा है कि दीपावली के दिन भी जीवन ड्यूटी पर था. मंगलवार को जीवन खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया. देर शाम तक कमरे से बाहर नहीं आया, तो उसके साथियों ने किसी तरह से एक कमरा खोलकर देखा तो वह बेसुध पड़ा हुआ था. होटल के कर्मचारी उसको अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-कई दिन से लापता था रामनगर का सुंदर सैनी, दाबका पुल के पास मिला शव

मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. बताया जा रहा कि जीवन सिंह अपने घर का इकलौता कमाने वाला था. हाल में आई आपदा के मलबे में दबकर उसके पिता गंगा सिंह अपना पैर गवां चुके हैं. घर में जीवन का एक छोटा भाई, छोटी बहन के अलावा मां है. घर में जवान बेटे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना (Haldwani Banbhulpura Police Station) क्षेत्र अंतर्गत केमू बस स्टेशन के नजदीक एक होटल कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. होटल के कमरे में कर्मचारी का शव मिला है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले में जांच में जुटी हुई है.

पुलिस के अनुसार नैनीताल जनपद के चमोली ग्राम मुक्तेश्वर (Nainital Mukteshwar) निवासी जीवन सिंह (23) पुत्र गंगा सिंह केमू स्टेशन के पास स्थित एक होटल में काम करता था. बताया जा रहा है कि दीपावली के दिन भी जीवन ड्यूटी पर था. मंगलवार को जीवन खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया. देर शाम तक कमरे से बाहर नहीं आया, तो उसके साथियों ने किसी तरह से एक कमरा खोलकर देखा तो वह बेसुध पड़ा हुआ था. होटल के कर्मचारी उसको अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-कई दिन से लापता था रामनगर का सुंदर सैनी, दाबका पुल के पास मिला शव

मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. बताया जा रहा कि जीवन सिंह अपने घर का इकलौता कमाने वाला था. हाल में आई आपदा के मलबे में दबकर उसके पिता गंगा सिंह अपना पैर गवां चुके हैं. घर में जीवन का एक छोटा भाई, छोटी बहन के अलावा मां है. घर में जवान बेटे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Last Updated : Oct 26, 2022, 8:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.