ETV Bharat / state

हरिद्वार में कुश्ती प्रतियोगिता का हिस्सा बने सीएम धामी, UCC पर दो टूक कहा- न्यायालय में देंगे जवाब - CM DHAMI VISITED HARIDWAR

सीएम धामी ने कहा हम यूसीसी विवाद पर कोर्ट में जवाब देंगे. वहीं कांवड़-चारधाम यात्रा पर सीएम बोले हम पूरी तरह से तैयार हैं.

CM DHAMI VISITED HARIDWAR
हरिद्वार में कार्यकर्ताओं के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2025, 4:37 PM IST

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार का दौरा किया. यहां उन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हरिद्वार के वंदना कटारिया स्टेडियम में आयोजित हो रही कुश्ती प्रतियोगिता का अवलोकन किया. इस मौके पर सीएम धामी ने राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद किया.

सीएम धामी ने कहा कि जहां एक ओर अन्य राज्यों में होने वाले राष्ट्रीय खेल हेंगर्स में आयोजित किये जाते थे, वहीं उत्तराखंड में पक्के इंफ्रास्ट्रक्चर में खेलों का आयोजन हो रहा है. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की तरफ से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आने वाले समय में देवभूमि उत्तराखंड, खेल भूमि के नाम से जाना जाएगा.

हरिद्वार में कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचे सीएम, कांवड़-चार धाम यात्रा पर कहा 'हम हैं तैयार' (SOURCE: ETV BHARAT)

खिलाड़ियों को मिलेगा अच्छा माहौल: सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को लेकर बने इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण खिलाड़ियों को सुविधा मिलेगी और उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी अच्छा माहौल मिलेगा और खेलों में भाग लेने से युवा नशे से भी दूर रहेंगे. सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हम लोगों के लिए बहुत बड़ा अवसर है. मैं प्रधानमंत्री जी का बहुत धन्यवाद करता हूं कि सभी लोगों की तरफ से हमको मेजबानी का अवसर मिला और आयोजन भी बहुत अच्छा हो रहा है. जगह-जगह पर जो हमारे अन्य प्रदेशों के खिलाड़ी आए हैं वह भी एक अच्छा अनुभव लेकर यहां से जा रहे हैं. हमारा सारा स्ट्रक्चर परमानेंट बन गया है, अच्छी खेल सुविधाएं विकसित हुई हैं. हमारे खिलाड़ियों ने भी बड़ा अच्छा प्रदर्शन कर राज्य का मान सम्मान बढ़ाया है. सीएम धामी ने पदक तालिका का जिक्र किया और कहा कि इस बार हम पदक तालिका में छठे सातवें नंबर पर हैं. जबकि पिछली बार गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान उत्तराखंड 25वें स्थान पर था.

'देवभूमि-खेलभूमि के रूप में होगी विकसित': सीएम धामी ने कहा हमारी देवभूमि खेल भूमि के रूप में भी स्थापित होगी. हमारे खिलाड़ी जो खेलों के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके लिए एक अच्छा अवसर मिलेगा. व्यक्तित्व का अच्छा विकास होगा, खेलों के क्षेत्र में उनको अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. कई सारे सेक्टर जैसे हरिद्वार में बने हैं, देहरादून में बने हैं, बेलो ड्रम बना है. अनेक स्विमिंग पूल, साइकिलिंग ट्रैक और अनेक योजनाएं हैं. मैं सभी खिलाड़ियों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं, बहुत बधाई देता हूं कि निकट भविष्य में वो और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. जो आज नशे की लत है, जिसकी तरफ हमारे बच्चों का ध्यान जाता है, खेलों में गतिविधि बढ़ने से उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने की दिशा में अच्छा काम होगा.

UCC विवाद: यूसीसी पर यूकेडी द्वारा कुछ बिन्दुओं का विरोध करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 'यह मामला अभी न्यायालय में है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आने वाली कावंड़ और चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार की तैयारी पूरी है. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा हमारे लिए बहुत बड़ा आयोजन है. इसमें देश के 4 करोड़ लोग मां गंगा का जल लेकर अपने-अपने स्थानों पर जाते हैं, इसके लिए हम अच्छी व्यवस्था करेंगे. चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है. शीतकालीन यात्रा में प्रधानमंत्री भी आने वाले हैं. उसकी भी तैयारियां की जा रही है'.

यूसीसी का मामला हाई कोर्ट पहुंचने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि न्यायालय की जो प्रक्रिया है, उसके तहत जो भी न्यायालय की प्रोसिडिंग होती है उसके अनुरूप जवाब देंगे.

राष्ट्रीय खेलों का समापन: 14 तारीख को राष्ट्रीय खेलों का समापन हल्द्वानी में होने जा रहा है. सभी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. नंदा राजजात यात्रा भी होनी है. इसके अलावा हरिद्वार में गंगा तट पर 2027 में कुंभ का भी आयोजन होना है. रविदास जयंती को लेकर मुख्यमंत्री का कहना है कि रविदास जयंती की सबको शुभकामनाएं देता हूं. उनकी हमारे जीवन में बहुत प्रेरणा रही है. उसके निमित्त पूरे राज्य के अंदर हमने अवकाश घोषित किया है. निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियां उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्गों पर आगे बढ़े.

ये भी पढ़ें- धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, इन एक दर्जन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय खेलों में मलखंभ इवेंट का आगाज, 16 राज्यों के 192 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम, देखिए तस्वीरें

हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार का दौरा किया. यहां उन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत हरिद्वार के वंदना कटारिया स्टेडियम में आयोजित हो रही कुश्ती प्रतियोगिता का अवलोकन किया. इस मौके पर सीएम धामी ने राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद किया.

सीएम धामी ने कहा कि जहां एक ओर अन्य राज्यों में होने वाले राष्ट्रीय खेल हेंगर्स में आयोजित किये जाते थे, वहीं उत्तराखंड में पक्के इंफ्रास्ट्रक्चर में खेलों का आयोजन हो रहा है. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की तरफ से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आने वाले समय में देवभूमि उत्तराखंड, खेल भूमि के नाम से जाना जाएगा.

हरिद्वार में कुश्ती प्रतियोगिता में पहुंचे सीएम, कांवड़-चार धाम यात्रा पर कहा 'हम हैं तैयार' (SOURCE: ETV BHARAT)

खिलाड़ियों को मिलेगा अच्छा माहौल: सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों को लेकर बने इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण खिलाड़ियों को सुविधा मिलेगी और उत्तराखंड के खिलाड़ियों को भी अच्छा माहौल मिलेगा और खेलों में भाग लेने से युवा नशे से भी दूर रहेंगे. सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हम लोगों के लिए बहुत बड़ा अवसर है. मैं प्रधानमंत्री जी का बहुत धन्यवाद करता हूं कि सभी लोगों की तरफ से हमको मेजबानी का अवसर मिला और आयोजन भी बहुत अच्छा हो रहा है. जगह-जगह पर जो हमारे अन्य प्रदेशों के खिलाड़ी आए हैं वह भी एक अच्छा अनुभव लेकर यहां से जा रहे हैं. हमारा सारा स्ट्रक्चर परमानेंट बन गया है, अच्छी खेल सुविधाएं विकसित हुई हैं. हमारे खिलाड़ियों ने भी बड़ा अच्छा प्रदर्शन कर राज्य का मान सम्मान बढ़ाया है. सीएम धामी ने पदक तालिका का जिक्र किया और कहा कि इस बार हम पदक तालिका में छठे सातवें नंबर पर हैं. जबकि पिछली बार गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान उत्तराखंड 25वें स्थान पर था.

'देवभूमि-खेलभूमि के रूप में होगी विकसित': सीएम धामी ने कहा हमारी देवभूमि खेल भूमि के रूप में भी स्थापित होगी. हमारे खिलाड़ी जो खेलों के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके लिए एक अच्छा अवसर मिलेगा. व्यक्तित्व का अच्छा विकास होगा, खेलों के क्षेत्र में उनको अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. कई सारे सेक्टर जैसे हरिद्वार में बने हैं, देहरादून में बने हैं, बेलो ड्रम बना है. अनेक स्विमिंग पूल, साइकिलिंग ट्रैक और अनेक योजनाएं हैं. मैं सभी खिलाड़ियों को बहुत शुभकामनाएं देता हूं, बहुत बधाई देता हूं कि निकट भविष्य में वो और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे. जो आज नशे की लत है, जिसकी तरफ हमारे बच्चों का ध्यान जाता है, खेलों में गतिविधि बढ़ने से उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने की दिशा में अच्छा काम होगा.

UCC विवाद: यूसीसी पर यूकेडी द्वारा कुछ बिन्दुओं का विरोध करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 'यह मामला अभी न्यायालय में है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आने वाली कावंड़ और चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार की तैयारी पूरी है. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा हमारे लिए बहुत बड़ा आयोजन है. इसमें देश के 4 करोड़ लोग मां गंगा का जल लेकर अपने-अपने स्थानों पर जाते हैं, इसके लिए हम अच्छी व्यवस्था करेंगे. चारधाम यात्रा भी शुरू होने वाली है. शीतकालीन यात्रा में प्रधानमंत्री भी आने वाले हैं. उसकी भी तैयारियां की जा रही है'.

यूसीसी का मामला हाई कोर्ट पहुंचने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि न्यायालय की जो प्रक्रिया है, उसके तहत जो भी न्यायालय की प्रोसिडिंग होती है उसके अनुरूप जवाब देंगे.

राष्ट्रीय खेलों का समापन: 14 तारीख को राष्ट्रीय खेलों का समापन हल्द्वानी में होने जा रहा है. सभी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. नंदा राजजात यात्रा भी होनी है. इसके अलावा हरिद्वार में गंगा तट पर 2027 में कुंभ का भी आयोजन होना है. रविदास जयंती को लेकर मुख्यमंत्री का कहना है कि रविदास जयंती की सबको शुभकामनाएं देता हूं. उनकी हमारे जीवन में बहुत प्रेरणा रही है. उसके निमित्त पूरे राज्य के अंदर हमने अवकाश घोषित किया है. निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियां उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्गों पर आगे बढ़े.

ये भी पढ़ें- धामी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, इन एक दर्जन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय खेलों में मलखंभ इवेंट का आगाज, 16 राज्यों के 192 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम, देखिए तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.