हल्द्वानी: उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 14 फरवरी को होने जा रहा है. समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. समापन समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिला प्रशासन और खेल विभाग पूरी तैयारी में जुटा हुआ है. इसी बीच खेल मंत्री रेखा आर्य ने सर्किट हाउस में इवेंट कंपनियों और जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की. साथ ही समापन समारोह की तैयारी की समीक्षा बैठक की.
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन भव्य होने जा रहा है. 38 वें खेल में उत्तराखंड में आयोजित खेल की व्यवस्थाओं की तारीफ पूरे देश में की जा रही है और खेल का आयोजन भी पूरी तरह से ऐतिहासिक हुआ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में खेल को बढ़ावा मिल रहा है. जिसका नतीजा है कि आज उत्तराखंड के युवा खेल में लगातार पदक ला रहे हैं.
रेखा आर्य ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड सातवें स्थान पर पदक लाने वाला राज्य बन गया है और आने वाले समय में उत्तराखंड के खिलाड़ी ओलंपिक के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर खेल खेलेंगे और निश्चित ही उत्तराखंड की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी होगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल समापन के मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह पहुंचेंगे. ऐसे में उनके प्रोटोकॉल साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, इसलिए जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस के सभी अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-