हल्द्वानी: देशभर मे आज होली धूमधाम से मनाई जा रही है. वहीं, नैनीताल जिले में भी होली की धूम देखने को मिल रही है. जगह-जगह होल्यारों की टीम घर-घर जाकर होली के गीतों पर नाचकर एक-दूसरे को होली की बधाई दे रहे हैं. साथ ही तरह-तरह के पकवान खाकर एक दूसरों को होली की बधाई दे रहे हैं. होली के मौके पर लोग एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं देकर आपसी भाईचारा का संदेश दे रहे हैं.
जिले में जगह-जगह होली की उमंग देखी जा रही है. तो वहीं, जगह-जगह होली मिलन का कार्यक्रम भी चल रहा है. लोग घर-घर जाकर होली मिलन कर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. होली के मौके पर लोगों के घरों में गुजिया पकवान सहित कई तरह के आइटम बने हैं. लोग एक-दूसरे को घर पर जाकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
पढ़ें: आई होली आई रे : मथुरा, वृंदावन में मची धूम, बांके बिहारी मंदिर में दिखा अद्भुत नजारा
वहीं, कई जगह पर डीजे की धुन पर होली और कुमाऊंनी गीतों पर लोग थिरक रहे हैं. साथ ही सबको होली की बधाई दे रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस टीम की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतेजाम हैं.