ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क में 22 से 24 मार्च तक होगी हॉग डियर की गणना - nainital news

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जल्द ही हॉग डियर की गणना होने जा रही है. कॉर्बेट के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार इनकी संख्या कम हो रही है, जिसके चलते 22 से 24 मार्च के बीच इनकी गणना होगी.

hog deer counting in Corbett
hog deer counting in Corbett
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 9:17 PM IST

रामनगरः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जल्द ही हॉग डियर (पाड़ा) की गणना होने जा रही है. 2008 के बाद हॉग डियर की अब होने वाली इस गणना के लिए कॉर्बेट प्रशासन तैयारियों में जुटा है.

कॉर्बेट पार्क में 22 से 24 मार्च तक होगी हॉग डियर की गणना.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुआ, हाथी, पक्षी आदि वन्यजीवों की गणना के साथ ही अब पाड़ा (हॉग डियर) की गणना भी कॉर्बेट प्रशासन करने जा रहा है. बता दें कि हॉग डियर की गणना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 2008 के बाद नहीं हुई है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में रामगंगा नदी के आसपास व खिनानोली क्षेत्र में पाड़ा (हॉग डियर) की उपस्थिति ज्यादा तादात में 2008 में दर्ज की गई थी. पाड़ा की गणना कैमरा ट्रैप और प्रत्यक्ष गणना विधि (डायरेक्ट साइटिंग मेथड) के अनुसार की जाती है. कॉर्बेट पार्क में पाड़ा ग्रास लैंड के आसपास रहना पसंद करते हैं.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुआ, हाथी, पक्षी आदि वन्यजीवों की गणना के साथ ही अब पाड़ा ( हॉग डियर) की गणना भी कॉर्बेट प्रशासन 22 से 24 मार्च को करवाने जा रहा है. बता दें कि हॉग डियर की गणना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 2008 के बाद नहीं हुई है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में रामगंगा नदी के आसपास व खिनानोली क्षेत्र में पाड़ा (हॉग डियर) की उपस्थिति ज्यादा तादात में 2008 में दर्ज की गई थी. बता दें कि पाड़ा की गणना कैमरा ट्रैप और प्रत्यक्ष गणना विधि (डायरेक्ट साइटिंग मेथड ) के अनुसार की जाती है. कॉर्बेट पार्क में पाड़ा ग्रास लैंड के आसपास रहना पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में होगी हॉग डियर की गिनती, तैयारियों में जुटा प्रशासन

कॉर्बेट पार्क में साल दर साल हॉग डियर की संख्या

साल संख्या
2001294
2003447
2005170
2008234

2008 के बाद हॉग डियर की गणना टाइगर रिजर्व में नहीं की गई. अब कॉर्बेट प्रशासन इसकी गणना करने का मन बना रहा है.

वहीं, इस विषय में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि कॉर्बेट पार्क में हॉग डियर बहुत ही महत्वपूर्ण स्पीसेस है और ये हारबिबोर है. इसकी कॉर्बेट में उपस्थित ढिकाला, झिरना, ढेला आदि जगह में लगातार मॉनिटरिंग की जाती है. परंतु लंबे समय से इनकी गणना का कार्य नहीं किया गया है. लगातार यह चिंता व्यक्त की गई है कि कॉर्बेट के अलग-अलग क्षेत्रों में इनकी संख्या लगातार कम हो रही है. तो अभी उच्च स्तर से भी निर्देश प्राप्त हुए हैं. उसी क्रम में 22 से 24 मार्च के बीच में जहां-जहां कॉर्बेट पार्क के क्षेत्रों में हॉग डियर की उपस्थिति है, उन क्षेत्रों में इनकी गणना का कार्य किया जाएगा.

रामनगरः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जल्द ही हॉग डियर (पाड़ा) की गणना होने जा रही है. 2008 के बाद हॉग डियर की अब होने वाली इस गणना के लिए कॉर्बेट प्रशासन तैयारियों में जुटा है.

कॉर्बेट पार्क में 22 से 24 मार्च तक होगी हॉग डियर की गणना.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुआ, हाथी, पक्षी आदि वन्यजीवों की गणना के साथ ही अब पाड़ा (हॉग डियर) की गणना भी कॉर्बेट प्रशासन करने जा रहा है. बता दें कि हॉग डियर की गणना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 2008 के बाद नहीं हुई है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में रामगंगा नदी के आसपास व खिनानोली क्षेत्र में पाड़ा (हॉग डियर) की उपस्थिति ज्यादा तादात में 2008 में दर्ज की गई थी. पाड़ा की गणना कैमरा ट्रैप और प्रत्यक्ष गणना विधि (डायरेक्ट साइटिंग मेथड) के अनुसार की जाती है. कॉर्बेट पार्क में पाड़ा ग्रास लैंड के आसपास रहना पसंद करते हैं.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघ, तेंदुआ, हाथी, पक्षी आदि वन्यजीवों की गणना के साथ ही अब पाड़ा ( हॉग डियर) की गणना भी कॉर्बेट प्रशासन 22 से 24 मार्च को करवाने जा रहा है. बता दें कि हॉग डियर की गणना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 2008 के बाद नहीं हुई है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढिकाला जोन में रामगंगा नदी के आसपास व खिनानोली क्षेत्र में पाड़ा (हॉग डियर) की उपस्थिति ज्यादा तादात में 2008 में दर्ज की गई थी. बता दें कि पाड़ा की गणना कैमरा ट्रैप और प्रत्यक्ष गणना विधि (डायरेक्ट साइटिंग मेथड ) के अनुसार की जाती है. कॉर्बेट पार्क में पाड़ा ग्रास लैंड के आसपास रहना पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में होगी हॉग डियर की गिनती, तैयारियों में जुटा प्रशासन

कॉर्बेट पार्क में साल दर साल हॉग डियर की संख्या

साल संख्या
2001294
2003447
2005170
2008234

2008 के बाद हॉग डियर की गणना टाइगर रिजर्व में नहीं की गई. अब कॉर्बेट प्रशासन इसकी गणना करने का मन बना रहा है.

वहीं, इस विषय में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि कॉर्बेट पार्क में हॉग डियर बहुत ही महत्वपूर्ण स्पीसेस है और ये हारबिबोर है. इसकी कॉर्बेट में उपस्थित ढिकाला, झिरना, ढेला आदि जगह में लगातार मॉनिटरिंग की जाती है. परंतु लंबे समय से इनकी गणना का कार्य नहीं किया गया है. लगातार यह चिंता व्यक्त की गई है कि कॉर्बेट के अलग-अलग क्षेत्रों में इनकी संख्या लगातार कम हो रही है. तो अभी उच्च स्तर से भी निर्देश प्राप्त हुए हैं. उसी क्रम में 22 से 24 मार्च के बीच में जहां-जहां कॉर्बेट पार्क के क्षेत्रों में हॉग डियर की उपस्थिति है, उन क्षेत्रों में इनकी गणना का कार्य किया जाएगा.

Last Updated : Mar 16, 2021, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.