ETV Bharat / state

शिक्षक-पुस्तक आंदोलन पर बोले उच्च शिक्षा मंत्री, 6 हजार छात्रों को एक लाख पुस्तकें दी गई हैं - कुलपति

शिक्षक व किताबों की मांग को लेकर पिछले 24 दिनों से आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं से बात करने बुधवार को पिथौरागढ़ जिलाधिकारी महाविद्यालय पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षकों की अटेंडेंस रजिस्टर की जांच के साथ ही लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया. हालांकि, जिला प्रशासन आंदोलनरत छात्रों को मनाने में नाकाम रहा.

बैठक
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 11:30 PM IST

हल्द्वानी: सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कुलपति, प्रोफेसरों और विभाग के अन्य अधिकारी के साथ बुधवार को हल्द्वानी में बैठक की. बैठक में मुक्त विश्वविद्यालय के विस्तार और फैकेल्टी को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया.

पढ़ें- उत्तराखंडः गंगोत्री में क्या है थोक ब्रहमणों का रहस्य, जानें

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने पिथौरागढ़ महाविद्यालय में पुस्तक और किताबों को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ महाविद्यालय में 6 हजार छात्र पढ़ते हैं. जिन्हें पढ़ाने के लिए पूरे उत्तराखंड के महाविद्यालयों में सबसे ज्यादा 105 असिस्टेंट प्रोफेसर मौजूद हैं. इसके अलावा एक विद्यार्थी को दो किताबें एलॉट होती हैं.

धन सिंह रावत, राज्य मंत्री

पढ़ें- 3 दिन बंद रहेगा घाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग, तय करनी होगी 120 KM की अतिरिक्त दूरी

6000 छात्रों के लिए 1 लाख 10 हजार किताबें महाविद्यालय को दी गई हैं. उसके बाद भी पिथौरागढ़ में छात्रों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है तो उनकी मांगें भी सुनी जाएंगी. उनकी जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा.
इस दौरान बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के वायरल वीडियो पर कहा कि विधायक की एक मर्यादा होती है. विधायक जनप्रतिनिधि होता है, लिहाजा उसे बड़ा संतुलित रहना चाहिए. चैंपियन के इस वीडियो के बारे में प्रदेश अध्यक्ष पहले ही बयान दे चुके हैं, जिसके बाद कुछ कहने को नहीं बचता.

हल्द्वानी: सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कुलपति, प्रोफेसरों और विभाग के अन्य अधिकारी के साथ बुधवार को हल्द्वानी में बैठक की. बैठक में मुक्त विश्वविद्यालय के विस्तार और फैकेल्टी को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया.

पढ़ें- उत्तराखंडः गंगोत्री में क्या है थोक ब्रहमणों का रहस्य, जानें

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने पिथौरागढ़ महाविद्यालय में पुस्तक और किताबों को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ महाविद्यालय में 6 हजार छात्र पढ़ते हैं. जिन्हें पढ़ाने के लिए पूरे उत्तराखंड के महाविद्यालयों में सबसे ज्यादा 105 असिस्टेंट प्रोफेसर मौजूद हैं. इसके अलावा एक विद्यार्थी को दो किताबें एलॉट होती हैं.

धन सिंह रावत, राज्य मंत्री

पढ़ें- 3 दिन बंद रहेगा घाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग, तय करनी होगी 120 KM की अतिरिक्त दूरी

6000 छात्रों के लिए 1 लाख 10 हजार किताबें महाविद्यालय को दी गई हैं. उसके बाद भी पिथौरागढ़ में छात्रों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है तो उनकी मांगें भी सुनी जाएंगी. उनकी जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा.
इस दौरान बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के वायरल वीडियो पर कहा कि विधायक की एक मर्यादा होती है. विधायक जनप्रतिनिधि होता है, लिहाजा उसे बड़ा संतुलित रहना चाहिए. चैंपियन के इस वीडियो के बारे में प्रदेश अध्यक्ष पहले ही बयान दे चुके हैं, जिसके बाद कुछ कहने को नहीं बचता.

Intro:sammry- धन सिंह रावत का बयान।

एंकर -हल्द्वानी पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में कुलपति सहित अन्य अधिकारी वह प्रोफेसरों के साथ बैठक की इस दौरान उन्होंने मुक्त विश्वविद्यालय के विस्तार और फैकेल्टी को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने पिथौरागढ़ में महाविद्यालय में किताबों की कमी पूरा करने और शिक्षकों की भर्ती करने को लेकर पिछले 23 दिनों से चल रहे छात्रों के आंदोलन पर पूछे गए सवाल का जवाब भी दिया।


Body:उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ महाविद्यालय में 6 हजार छात्र पढ़ते हैं जिन को पढ़ाने के लिए पूरे उत्तराखंड के महाविद्यालयों में सबसे ज्यादा 105 असिस्टेंट प्रोफेसर मौजूद हैं इसके अलावा एक विद्यार्थी को दो किताबें एलाऊ होती हैं बावजूद इसके महाविद्यालय के 6000 छात्रों के लिए 1लाख 10 हजार किताबें दी गई है उसके बाद भी पिथौरागढ़ में छात्रों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है तो उनकी मांगें भी सुनी जाएगी और जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा ।


Conclusion:वहीं खानपुर विधायक कुंवर पवन सिंह चैंपियन द्वारा एक वीडियो बंदूक के साथ डांस करने और उत्तराखंड को लेकर की जा रही अभद्र भाषा पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि विधायक की एक मर्यादा होती है और विधायक जनप्रतिनिधि होता है लिहाजा उसे बड़ा ही संतुलित रहना चाहिए और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के इस वीडियो के बारे में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा स्पष्ट बयान दिया गया है लिहाजा उनका अब कुछ कहना नहीं बनता।
बाइट -धन सिंह रावत उच्च शिक्षा मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.