ETV Bharat / state

जल जीवन मिशन पाइप लाइन डालने में अनियमितता, हाईकोर्ट हुआ सख्त, सरकार से मांगा जवाब - Chief Justice Vipin Sanghi

Nainital High Court नैनीताल हाईकोर्ट में जल जीवन मिशन के तहत मानाखेत में पेयजल लाइन बिछाने में हुई अनियमितताओं व फर्जीवाड़े के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने राज्य सरकार व ठेकेदार प्रीतम सिंह परिहार को चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 11:24 AM IST

Updated : Jul 30, 2023, 3:26 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने गरुड़ बागेश्वर के मानाखेत में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल लाइन बिछाने में हुई अनियमितताओं व फर्जीवाड़े के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने जिलाधिकारी बागेश्वर,सीडीओ,मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति केंद्र सरकार ,राज्य सरकार व ठेकेदार प्रीतम सिंह परिहार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 29 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है.

मामले के अनुसार गोपाल चंद वनवाशी व अन्य ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि उनके गांव में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल लाइन बिछाने का टेंडर जारी हुआ था. जिसमें ठेकेदार ने पाइप लाइन डालते वक्त पुराने पाइपों का इस्तेमाल किया है और जितना उसे पाइप लाइन बिछाने का ठेका दिया वह भी उसने पूरा नहीं किया. उसके बाद भी विभाग ने उसे दस लाख रुपये का अधिक भुगतान कर दिया है.

वहीं, जब इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की तो जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की जांच कराने हेतु सीडीओ से कहा है. सीडीओ ने जांच कराने हेतु कमेटी गठित की. कमेटी ने जांच के बाद पाया कि ठेकेदार ने टेंडर के मुताबिक कार्य नहीं किया है और कार्य में लापरवाही की है. अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार को दस लाख रुपये का अधिक भुगतान भी किया गया.

ये भी पढ़ें: HC 21 जुलाई को करेगा नैनीताल शत्रु संपत्ति अतिक्रमण मामले पर सुनवाई, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी

जिलाधिकारी ने कमेटी की रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की है. उल्टा विभाग ने सरकारी कार्य में बाधा डालने संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस याचिकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसके बाद याचिकाकर्ता ने आज उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा कि इस मामले की जांच करके दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने हरिद्वार में स्लाटर हाउसों पर लगी रोक को बरकरार रखा, याचिकाकर्ता ने जल्द सुनवाई की मांग

नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने गरुड़ बागेश्वर के मानाखेत में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल लाइन बिछाने में हुई अनियमितताओं व फर्जीवाड़े के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने जिलाधिकारी बागेश्वर,सीडीओ,मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति केंद्र सरकार ,राज्य सरकार व ठेकेदार प्रीतम सिंह परिहार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 29 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है.

मामले के अनुसार गोपाल चंद वनवाशी व अन्य ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि उनके गांव में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल लाइन बिछाने का टेंडर जारी हुआ था. जिसमें ठेकेदार ने पाइप लाइन डालते वक्त पुराने पाइपों का इस्तेमाल किया है और जितना उसे पाइप लाइन बिछाने का ठेका दिया वह भी उसने पूरा नहीं किया. उसके बाद भी विभाग ने उसे दस लाख रुपये का अधिक भुगतान कर दिया है.

वहीं, जब इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की तो जिलाधिकारी ने इस प्रकरण की जांच कराने हेतु सीडीओ से कहा है. सीडीओ ने जांच कराने हेतु कमेटी गठित की. कमेटी ने जांच के बाद पाया कि ठेकेदार ने टेंडर के मुताबिक कार्य नहीं किया है और कार्य में लापरवाही की है. अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार को दस लाख रुपये का अधिक भुगतान भी किया गया.

ये भी पढ़ें: HC 21 जुलाई को करेगा नैनीताल शत्रु संपत्ति अतिक्रमण मामले पर सुनवाई, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारी

जिलाधिकारी ने कमेटी की रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की है. उल्टा विभाग ने सरकारी कार्य में बाधा डालने संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस याचिकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसके बाद याचिकाकर्ता ने आज उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा कि इस मामले की जांच करके दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने हरिद्वार में स्लाटर हाउसों पर लगी रोक को बरकरार रखा, याचिकाकर्ता ने जल्द सुनवाई की मांग

Last Updated : Jul 30, 2023, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.